सत्यमेव जयते: ‘है हिम्मत तो आमिर खान के खिलाफ मोर्चा खोले मेडिकल माफिया..’ बाबा रामदेव की IMA को ललकार

बाबा रामदेव ने एलोपैथिक डॉक्टर्स भूमिका पर सवाल क्या उठाया पूरा देश और लिबरल गिरोह बाबा रामदेव के पीछे हाथ धोकर पड़ गए। दरअसल बाबा रामदेव ने एलोपैथ को ‘स्टूपिड साइंस’ बताया था जिसके बाद से आईएमए( इंडियन मेडिकल असोसिएशन) और योग गुरु के बीच बहस का गंभीर मुद्दा बन गया। जब डॉक्टरों ने इस पर नाराजगी जताई तो बाबा रामदेव ने एलोपैथी के डॉक्टरों और फॉर्मा कंपनियों से सवालों की झड़ी लगा दी। उन्होंने एक दो नहीं बल्कि 25 सवाल पूछे।
इस पर बाबा रामदेव ने कहा था कि उन्हें किसी का बाप भी गिरफ्तार नहीं कर सकता। वहीं स्वास्थ्य मंत्री की चिट्ठी के बाद उन्होंने अपना बयान वापस ले लिया। हालांकि इस पर मामला अभी शांत नहीं हुआ है इसी बीच बाबा रामदेव ने आमिर खान के पुराने शो सत्यमेव जयते का एक वीडियो साझा कर सवाल किया है। बाबा रामदेव ने एलोपैथिक डॉक्टर्स को चुनौती देते हुए लिखा है कि हिम्मत है तो आमिर खान के खिलाफ मोर्चा खोलकर दिखाएं।
इन मेडिकल माफियाओं में हिम्म्त है तो आमिर खान के खिलाफ मोर्चा खोलें-
— स्वामी रामदेव (@yogrishiramdev) May 29, 2021
वीडियो साभार-स्टार प्लस pic.twitter.com/ZpNT8CSohD
शो के इस क्लिप में डॉ. शर्मा आमिर को समझाते हुए कहते हैं कि, ‘दवाओं की मूल कीमत काफी कम है, लेकिन जब भी हम उन्हें बाजार से खरीदते हैं तो हम दवाओं के लिए 10 से 15 प्रतिशत अधिक भुगतान करते हैं। इन्हें ऊंचे दामों पर बेचा जाता है। भारत में 40 करोड़ से अधिक लोग अपने लिए दिन में दो बार भोजन भी नहीं कर पाते हैं, क्या वो अधिक कीमत वाली दवाएं खरीद सकते हैं।
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.