बहरीन की बुर्का महिला याद है आपको?अब याद रखिए दिव्य पांडे को

कुछ दिनों पहले बहरीन में बुर्का पहने एक महिला की तस्वीरें सामने आई थी जिसमें वह गणपति की मूर्ति को उठाकर जमीन पर पटक देती है और वह मूर्ति टूट जाती है। सोशल मीडिया पर 54 वर्षीय उस महिला का वीडियो वायरल हुआ था।
Bahrain.
— Naveen Bhusari (@bhusari_naveen) August 16, 2020
A country with a Muslim majority.
A shopping mall has put up statues of Ganesha for sale with the intention of buying up Hindus working as migrant workers in Bahrain for the upcoming Ganesh festival. See what happened next in the video@Jai_Hindustan_ @ZeeNews pic.twitter.com/QGkfFP2Deg
मगर इसके बाद जो हुआ जो उससे भी ज्यादा चौंकाने वाली बात है दिव्य पांडे नामक शख्स ने वह कर दिखाया जो दिखाता है कि तोड़ने वालों से बड़ा जोड़ने वाला होता है।
WOW : In the Love of Ganesha
— Kreately (@KreatelyMedia) August 23, 2020
बहरीन में गणेश जी की मूर्तियों को कुछ मुस्लिम औरतों ने तोड़ा
…. पर कहानी वहां ख़तम नहीं हुई
दिव्य पांडे और उनकी पत्नी ने खंडित मूर्तियों को सम्हाला और भक्तिपूर्वक सागर में विसर्जित किया
दिव्य पांडे @unodibs जी की भक्ति और आस्था को नमन ? pic.twitter.com/vFTC5Dr1Ui
उस टूटी हुई गणेश प्रतिमा और अन्य सभी प्रतिमा को दिव्य पांडे ने उस मॉल से खरीद लिया और घर लाकर सभी प्रतिमा का पूजन किया फिर उस प्रतिमा का समुद्र में विसर्जन कर दिया। बहरीन की सुपर मार्केट में गणपति की प्रतिमा का वीडियो वायरल होने के बाद दुबई से दिव्य पांडे अपनी पत्नी के साथ बहरीन गए और वहां सभी प्रतिमा को खरीद लिया उन्होंने दिखाया कि पूरे विश्व में सनातनी हिंदू कहीं भी रह रहा हो मगर उसकी चेतना उसके प्राण उसके ईश्वर की आस्था में केंद्रित रहते हैं ।अपनी पत्नी के साथ गणपति भक्त दिव्य पांडे ने दिखाया कि गणपति की भक्ति का चमत्कार किस तरह तोड़ने वाले लोगों से ज्यादा असरदार रहा। दिव्या पांडे ने उस गणपति प्रतिमा को समुद्र में पूरे भक्ति भाव के साथ विसर्जित किया। गौरतलब है कि बहरीन की कुल आबादी में से 9.8 फ़ीसदी आबादी हिंदू है जो पूरे भक्ति भाव के साथ हिंदू प्रथाओं को मनाती है। सनातन धर्म को आज जरूरत है एक नहीं ऐसे लाखों दिव्य पांडे की जो सनातनी चेतना के शिखर ध्वज हैं।
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.