Amazon Kindle पर प्रकाशित पुस्तकों में यौन सामग्रियां ,बलात्कार आदि के किस्सों में हिंदू महिलाओं को बनाया जा रहा है निशाना : शिकायत पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने लिया संज्ञान

राष्ट्रीय महिला आयोग ने ट्विट्टर पर मिली एक शिकायत का संज्ञान लेते हुए अमेज़न किंडल पर प्रकाशित की जा रही पुस्तकों में जबरन यौन सामग्रियों और यहां तक कि बलात्कार जैसे घृणित अपराध को भी फैंटेसी के रूप में दिखाने की भद्दी कोशिशों पर कड़ा ऐतराज़ और आपत्ति दर्ज़ करते हुए अमेज़न को नोटिस जारी किया है।
असल में पूरा मामला ये है कि , ट्विट्टर पर स्वाति गोयल शर्मा द्वारा एक ट्वीट पोस्ट करके इस बात का सनसनीखेज़ खुलासा किया था था कि , अमेज़न के प्लेटफॉर्म किंडल , जो आम लोगों को खुद अपनी किताब लिख कर उस पर प्रकाशित करने के अनुमति देता है , उस पर पिछले कुछ समय से जानबूझ कर यौन सामग्रियों और बलात्कार को रोमांच बताने जैसी कहानियाँ ,किस्से लिख कर छापे जा रहे हैं।
इतना ही नहीं हिन्दू महिलाओं और हिन्दू समाज को नीचा दिखाने के लिए , उन्हें अपमानित करने के उद्देश्य से इन कहानियों के पात्र , कहानियों के शीर्षक और सामग्री भी विवादास्पद डाली जा रही है जो अपराध की भयावहता को और भी अधिक बढ़ा देता है।
ज्ञात हो कि इसी अमेज़न की शिकायत इससे पूर्व कई बार और भी हो चुकी है जिसमें ,बिक्री हेतु प्रदर्शित सामानों में भगवान् के चित्र बने हुए पायदान , चप्पलें और यहाँ तक कि शौचालय की सीट पर भी हिन्दू इष्टों के चित्र बना दिए गए थे , इसका जबरदस्त विरोध होने के बाद अमेज़न ने माफी मांग कर इन वस्तुओं को वहां से हटा लिया था। मगर एक बार फिर अपनी उन्हीं हरकतों पर उतर आया है।
अमेज़न किंडल पर उपलब्ध इन विवादित पुस्तकों पर नज़र पड़ते ही स्वाति गोयल ने इनका संज्ञान लेकर ट्विट्टर पर सब कुछ प्रमाण के साथ पोस्ट करके राष्ट्रीय महिला आयोग से इसकी शिकायत कर दी। जिसका संज्ञान लेते हुए राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्षा रेखा सिंह ने इस पर अमेज़न से स्पष्टीकरण माँग लिया है।
Books with similar porn content with religious identities reversed – H men, M women – are hard to find. We could find only one such book
— Swati Goel Sharma (@swati_gs) December 28, 2020
There is not only a porn problem, but a porn problem that specifically targets women of a particular religion by men of a particular religion
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.