पश्चिम बंगाल चुनावी नतीजों के बाद से ही पूरे पश्चिम बंगाल में बीजेपी समर्थकों के घरों पर लगातार हमले किए जा रहे हैं इस राजनीतिक हिंसा में अब तक तकरीबन 15 के करीब लोगों की मौत हो चुकी है। ऐसे में पश्चिम बंगाल के गवर्नर जगदीप धनकड़ ने असम में रह रहे हिंसा पीड़ितों से मुलाकात कर उनकी स्थिति का जायजा लिया। राज्यपाल को अपने समक्ष देखकर हिंसा से पीड़ित लोग राज्यपाल के पैरों में लिपट कर रोने लगे और ऐसे में पत्रकारों के द्वारा क्लिक हुई यह तस्वीरें अपने आप में बयां करने लगीं पश्चिम बंगाल में हिंदुओं की सही स्थिति।

राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने रणपगली में बने कैंप में पीड़ितों से मुलाकात की। जहाँ कई लोगों ने उन्हें अपना दर्द बताया। इस दौरान कई महिलाएँ इतनी भावुक हो गईं कि वे राज्यपाल के पाँव से लिपट फूट-फूट कर रोने लगीं। एक बुजुर्ग उनसे लिपट कर रोने लगीं। इसके बाद राज्यपाल कोकराझार के श्रीरामपुर कैंप में गए। दोनों ही जगह बंगाल से सटी हुई हैं।


पीड़तों से हुई इस मुलाकात के बाद राज्यपाल ने अपना गुस्सा जाहिर किया। उन्होंने कहा, “लोगों के घर किस तरह से बर्बाद हुए, व्यापारी संस्थानों का क्या हाल किया गया है। ये सब एक ही कारण से किया गया कि दुनिया के सबसे बड़े प्रजातंत्र में आपने इतनी बड़ी हिमाकत क्यों कर ली कि अपनी मर्जी से वोट दे रहे हो। क्या प्रजातंत्र में वोट देने की सजा मौत है।

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.