धर्मनगरी बिठूर में शिवपुरी बाबा की समाधि पर बन रही थी अवैध मस्जिद, BJP विधायक अभिजीत सिंह के प्रयासों से रुका निर्माण, विधायक का संकल्प ‘मंदिर वहीं बनाएंगे’

पूरे देश में जहां खाली जगह दिखती है वहां चंद दिनों में मस्जिद खड़ी दिखती है। मस्जिद मिशन को खाड़ी देशों के पैसों से इस कदर चलाया जा रहा है कि बड़ी तेजी से साल दर साल मस्जिदों की गिनती आसमान छूने लगी है। यूपी के बिठूर में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां अवैध मस्जिद बनाई जा रही थी मगर बीजेपी विधायक के प्रयास से अब ये निर्माण रुका है।
धर्मनगरी बिठूर में चंद लोगों द्वारा मन्दिर की जगह पर मस्जिद निर्माण करने का प्रयास किया जा रहा था, स्थानीय पुलिस खुद यह निर्माण करा रही थी,
— MLA Abhijeet Singh Sanga (@BJP4Abhijeet) January 23, 2021
जानकारी प्राप्त होने पर तत्काल अवैध निर्माण को मेरे साथ स्थानीय लोगों द्वारा रुकवाया गया
जय श्री राम pic.twitter.com/PxHTBOCxrG
बिठूर विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी विधायक अभिजीत सिंह सांगा ने शनिवार को एक विवाद में दखल देते हुए मस्जिद का निर्माण कार्य रुकवाया, जिसमें स्थानीय पुलिस भी मदद कर रही थी। घटना की जानकारी मिलते ही भाजपा विधायक अपने समर्थकों के साथ घटनास्थल पर पहुँचे और निर्माण रोकने को कहा।
एक SHO ही नहीं बल्कि जितने भी लोग इस अवैध कार्य में संलिप्त होंगे सभी पर कड़ी कार्यवाही के लिए मैं अपने स्तर से पुरजोर प्रयासरत हूँ , जल्द ही परिणाम आप सभी के सामने होंगे !!
— MLA Abhijeet Singh Sanga (@BJP4Abhijeet) January 25, 2021
जय श्री राम https://t.co/RXUJxXMPB8
अभिजीत सिंह सांगा का कहना था कि बिठूर क्षेत्र के एक भी मुस्लिम ने इस मुद्दे पर मस्जिद निर्माण करने वालों का साथ नहीं दिया है। मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों ने उनसे मुलाक़ात की थी और कहा भी था कि विवादित जगह से जुड़ा जो फैसला भी लिया जाएगा वह उसका पालन करेंगे। हिन्दुओं का कहना है वह जगह असल में शिवपुरी बाबा की समाधि है। विधायक ने दावा किया है कि पुलिस के अलावा जितने भी लोग इस अवैध निर्माण में शामिल होंगे उनपर कड़ी कार्रवाई के लिए वे प्रयास करेंगे।
विधायक ने अपने ट्वीट में लिखा था कि बिठूर स्वामी शिवपुरी बाबा जी समाधि स्थल पर स्थानीय प्रशासन की संदिग्ध भूमिका रही है, वहां के स्थानीय निवासियों ने शिकायत पत्र द्वारा बताया कि प्रशासन द्वारा वर्षों से स्थापित मूर्तियां भी हटाई गईं, स्थानीय प्रशासन संदेह के घेरे में है, मेरा सन्देश “मंदिर वही बनाएंगे”
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.