तैमूर की अम्मी करीना खान को कतई न मिले सीता का रोल, देश ने चलाया #BoycottKareenaKhan सबसे बड़ा ट्रेंड

सोशल मीडिया पर तैमूर की अम्मी यानि करीना कपूर खान के बहिष्कार की मुुहिम जोर शोर सेे चल रही है। माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर #BoycottKareenaKhan टॉप ट्रेंड कर रहा है, यह क्यों ट्रेंड कर रहा है, इसकी वजह हम आपको बताते हैं, दरअसल मीडिया में कई दिनों से खबर चल रही है कि भारी-भरकम बजट वाली फिल्म ‘रामायण’ में तैमूर की अम्मी यानि करीना कपूर खान को माता सीता का रोल दिया जा रहा है, मीडिया में यह खबर आने के बाद सोशल मीडिया पर तैमूर की अम्मी का विरोध शुरू हो चुका है। ये वहीं करीना कपूर खान है जो कठुआ रेप केस में हाथ में तख्ती लेकर खुद को शर्मिंदा हिंदू बता रही थीं।
WE WANT ONLY HINDU ACTRESS FOR PLAYING MATA SITA ROLE
— Manjeet Yadav ?? (@manuyadavbjp) June 12, 2021
WE WILL NOT ACCEPT HER IN THE ROLE OF MATA SITA AT ALL #BoycottKareenaKhan pic.twitter.com/DVjyYhN1ka
ज़रा सोचिए जो अपने बेटे का नाम किसी इस्लामिक लुटेरे के नाम पर रख दे, उसे हम माँ सीता के रोल में बिल्कुल नहीं देख सकते। पहले करीना कपूर खान के पति सैफ अली खान ने तांडव वेब सीरीज में हिंदुओं की भावनाओं का अपमान किया था और अब शोहर के बाद पत्नी भी यही काम करने जा रही है।
And she wants to play role of "Sita Mata"..#BoycottKareenaKhan pic.twitter.com/xkvftfgU5H
— Maj Gen (Dr) GD BAKSHI (@OfficiaIBakshi) June 12, 2021
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.