कांग्रेस के ‘कर्म’ हुए कचरा तो ‘भाग्य’ के सितारे भी गए गर्दिश में: मशहूर ज्योतिषी ने की 2023 में कांग्रेस विभाजन की भविष्यवाणी

कांग्रेस पार्टी 2014 में नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद से ही मुश्किल वक्त से गुजर रही है। नेतृत्व बदलकर, प्रभारी बदलकर, सोशल मीडिया टीम बदलकर कांग्रेस कई कोशिशें कर चुकी है मगर हर बार उसकी कोशिश नाकाम साबित हुई है। कर्म के सेक्टर में तो कांग्रेस फेल है ही ..लगता है अब भाग्य के सितारे भी उसके साथ नहीं है।
As per the stars, Congress party will see a partition (division) in October-November 2023. pic.twitter.com/kyQcZ8nDW1
— Anirudh Kumar Mishra (@Anirudh_Astro) June 7, 2021
एक मशहूर ज्योतिषी अनिरुद्ध मिश्रा ने भविष्यवाणी की है कि 2023 में कांग्रेस पार्टी में विभाजन होगा और कांग्रेस पार्टी दो टुकड़े हो जाएगी। अनिरुद्ध मिश्रा ने अपने ट्वीट में लिखा है कि सितारों के मुताबिक अक्टूबर-नवंबर 2023 में कांग्रेस पार्टी दो टुकड़े होने जा रही है। अनिरुद्ध मिश्रा वही ज्योतिषी हैं जिन्होंने पहले ही भविष्यवाणी कर दी थी कि अनुष्का शर्मा बेटी को जन्म देंगी और करीना खान के घर दूसरा बेटा पैदा होगा.
इस तरह की भविष्यवाणी आने के बाद सोशल मीडिया पर कई सारे यूज़र चुटकियां ले रहे हैं और कह रहे हैं कि न जाने कांग्रेस के अच्छे दिन कब आएंगे। जाहिर तौर पर यह भविष्यवाणी कांग्रेस पार्टी के माथे की चिंता की लकीरों को बढ़ाने वाली है देखना होगा कि भाग्य की इस एप्रोच को कांग्रेस अपने कर्मों से कितनी हद तक संभाल पाती है।
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.