कांग्रेस को शून्य पर लाकर ही छोड़ेंगे: वीडियो चैट में पाकिस्तानी पत्रकार को दिग्विजय सिंह का जवाब- ‘सत्ता में आए तो 370 बहाल करेंगे’

कांग्रेस पार्टी को अर्श से फर्श तक ले जाने में कुछ नेताओं का नाम सबसे आगे है जिसमें कांग्रेस आलाकमान के करीबी दिग्विजय सिंह इस रेस में सबसे ऊपर हैं। अक्सर अपनी अजीबोगरीब बयान के लिए पहचान रखने वाले दिग्विजय सिंह ने फिर मुंह खोला है और अब उन्होंने देश की गरिमा ,गौरव, एकता के खिलाफ ऐसी बात कह दी है जिसे सुनकर सिर शर्म से झुक जाए।
@digvijaya_28 telling Pakistani that Congress would reconsider decision of revoking Article 370 once they are in power. #Part2 #ClubHouse pic.twitter.com/7VMT7vL0up
— ClubHouse Leaks (created today) (@LeaksClubhouse) June 11, 2021
क्लब हाउस नामक सोशल मीडिया ऐप में कांग्रेसी एजेंडा चेहरों के बीच बातचीत करते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि यदि कांग्रेस सत्ता में फिर आती है तो वह 370 हटाने की प्रक्रिया पर पुनर्विचार करेगी। दिग्विजय सिंह ने क्लब हाउस पर चैट के दौरान कहा कि अगर कांग्रेस सत्ता में आती है तो जम्मू कश्मीर में आर्टिकल 370 को फिर से बहाल करने पर विचार करेंगे दावा किया जा रहा है कि इस चैट में पाकिस्तानी पत्रकार भी मौजूद था।
क्लब हाउस के वायरल हो रही वीडियो में दिखता है कि शाहजेब नाम का पाकिस्तानी पत्रकार दिग्विजय सिंह से सवाल पूछता है कि यदि नरेंद्र मोदी की सरकार हटती है और कांग्रेस सत्ता में आती है तो कश्मीर को लेकर उनका नजरिया क्या होगा तब दिग्विजय सिंह जवाब में कहते हैं कि कश्मीरियत सेकुलरिज्म को सबसे ऊपर रखती है और अगर कांग्रेस की सरकार सत्ता में आती है , तो वे 370 बहाल करने पर काम करेंगे।
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.