विद्युत की अनियमित कटौती और लो वोल्टेज की समस्या से नपं दोस्तपुर त्रस्त
दोस्तपुर। प्रदेश की भाजपा सरकार बिजली की समस्या से आम जनता को निजात दिलाने के लिए एक तरफ जहां नई योजनाओं-परियोजनाओं पर काम कर रही है। तो वहीं बिजली विभाग के अधिकारी प्रदेश सरकार के मंसूबों पर पानी फेरने पर तुले हुए हैं। उप्र के सुल्तानपुर जिले का कस्बा दोस्तपुर, महीनों से विद्युत विभाग की मार झेल रहा है। दोस्तपुर कस्बा विद्युत विभाग की अनियमितताओं का शिकार हो गया है। कस्बे में बिजली दिन भर आँख मिचौली का खेल खेलती रहती है। बिजली आती भी है तो वोल्टेज इतना लो होता है कि पंखा भी बमुश्किल हिलता है और जब वोल्टेज ठीक होता है तो औसतन 5 मिनट के अंदर ही बिजली 3-4 घंटे के लिए कट जाती है। बिजली के आने-जाने का समय तय नहीं है। बिजली जब आती है तो लो वोल्टेज की समस्या रहती है। इससे विद्युत उपकरण शोपीस बने हुए हैं।
शिकायत नहीं सुनते हैं जेई साहब
दोस्तपुर क्षेत्र के जेई रवि कुमार मौर्या जी हैं जब इस बाबत उनसे फोन पर बात करने का प्रयास किया गया तो प्रथम बार उन्होंने फोन नहीं उठाया दोबारा करीब आधे घंटे बाद दोबारा कॉल करने पर उठाया तो बोले उन्हें क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति का रोस्टर नहीं पता। जब उनसे बिजली कटौती के बारे में शिकायत कि गई तो बोले कि पूरा ब्योरा नोट करके बताइये कि कितनी देर बिजली कटती है। जेई साब एकदम अनमने ढंग से बात करते हुए फोन रख देते हैं। ये है विद्युत विभाग का जनता से डीलिंग का तरीका। न शिकायत सुननी है और न ही समस्या को सुलझाने का प्रयास ही करना है।
ऑनलाइन शिकायत का निस्तारण केवल पन्नों में
बिजली कटौती से संबंधित ट्विटर पर एक पोस्ट हुआ तो थोड़ी ही देर में उस पर बिजली विभाग की तरफ से जवाब आता है और समस्या को 26/07/2021 07:32pm पर पंजीकृत कर लिया जाता है। लेकिन कुछ समय बाद ही बिना समस्या के समाधान के ही आपकी समस्या का निस्तारण हो गया ये मैसेज 26/07/2021 09:02 pm पर आ जाता है। इससे समझा जा सकता है कि बिजली विभाग किस तरह से कागजों में त्वरित काम कर रहा है। उपभोक्ता की समस्या जस की तस है और ऑनलाइन समस्या सुलझ गई।
मुख्यमंत्री का आदेश हवा में उड़ा रहे बिजली कर्मी
दोस्तपुर क्षेत्र में 18 घंटे की जगह मुश्किल से आठ घंटे ही बिजली की आपूर्ति दी जा रही है। उसमें भी लोकल फाल्ट के चलते लगातार आधा घंटा भी बिजली नहीं मिल पा रही है। जिसके चलते भीषण गर्मी में लोगों का जीना मुहाल होता जा रहा है। भीषण गर्मी के चलते लोगों को बिजली की अधिक आवश्यकता है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कस्बों व ग्रामीण क्षेत्रों को 18 घंटे विद्युत आपूर्ति करने का निर्देश दे रखा है। लेकिन, यहां उनका आदेश ताक पर रखा नजर आता है। एक बार बिजली फाल्ट होने पर घंटों के लिए आपूर्ति बंद कर दी जाती है। रात का आलम तो और भी बुरा है। एक बार बिजली ट्रिप हुई तो फिर सुबह ही दर्शन होते हैं।
कस्बे में एक फेस के सहारे सैकड़ों घर
दोस्तपुर कस्बे के मठिया माई मंदिर गली में कभी दो फेस हुआ करता था करीब 5 साल पहले उसमे से एक फेस टूट गया जिसके बाद उसे जोड़ने के स्थान पर बिजली विभाग के कर्मियों ने उस फेस को ही उस गली से गायब कर दिया और आज तक उसमें बिजली विभाग ने दूसरे फेस का तार लगाने की जहमत नहीं उठाई। वहाँ के बिजली उपभोक्ताओं ने कई बार इसकी शिकायत की लेकिन किसी तरह की कोई सुनवाई नहीं की गई। एक फेस पर ही सारे कनेक्शन होने के कारण यहाँ लो वोल्टेज की समस्या बनी रहती है।
विद्युत विभाग के अधिकारी बिजली कटौती और आपूर्ति की अनियमितता को लेकर उदासीन बने हुए हैं जिसके कारण से क्षेत्र की जनता में सरकार के प्रति रोष व्याप्त है। जहां एक तरफ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ग्रामीण क्षेत्रों और कस्बों में 18 घंटे बिजली देने का आदेश करते हैं तो वहीं विद्युत विभाग के अधिकारी उनके आदेश ताक पर रखकर चैन की नींद ले रहे हैं चाहे जनता पूरी रात जाग कर ही क्यों न बिताए। जेई साब से शिकायत करने पर वो बिजली कितने-कितने बजे कटी कितने देर और कब आई उसका पूरा ब्योरा उपभोक्ता से मांगने लगते हैं और कहते हैं उन्हें रोस्टर के बारे में कुछ नहीं पता। ऐसे में सवाल उठता है कि ऐसे गैर जिम्मेदार अधिकारी होंगे तो विद्युत आपूर्ति सही हो सकेगी इस पर संदेह नजर आता है।
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.