Fake News गैंग के खिलाफ योगी सरकार के सलाहकारों ने खोला मोर्चा, गीदड़ भभकी नहीं केस की होगी Logical Ending

गाजियाबाद फेक न्यूज़ में जैसे ही खुलासा हुआ है की जय श्री राम को बदनाम करने के लिए वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गई थी वैसे ही लिबरल गैंग पूरी तरह बैकफुट पर आ गया है। उत्तर प्रदेश में दंगों की साजिश के उद्देश्य से लिबरल गैंग ने जिस तरह से बुजुर्ग के वीडियो को वायरल किया और उसके बाद जिस तरह से यूपी पुलिस ने उनके खिलाफ कार्रवाई की बात की है, तभी से लिबरल गैंग के मोहम्मद जुबेर ने अपनी उस वीडियो को डिलीट कर सफाई दी है।
एक तरफ जहां लिबरल गैंग के कुछ लोग अभी भी उस वीडियो को महज न्यूज़ रिपोर्ट के आधार पर शेयर किया हुआ बता कर अपनी जिम्मेदारी से बचने का प्रयास कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ योगी आदित्यनाथ सरकार भी कड़ा संदेश देने की तैयारी में है। जैसे ही मोहम्मद जुबेर ने वीडियो डिलीट कर देने वाला भी किया वैसे ही योगी सरकार के मीडिया सलाहकार शलभ मणि त्रिपाठी ने उनको आगाह करते हुए कहा यह सब सफाई बाद में देना पहले यूपी पुलिस को यह बताओ कि तुम छुपे हुए कहां हो?
फिलहाल @Uppolice पता तलाश रही,पहले अपना पता बताओ,ये खेल अब अब नहीं चलेगा कि ‘दंगाई अफवाह’ फैलाओ,मकसद पूरा होते चुपके से ट्विट डिलीट कर रफूचक्कर हो जाओ,कुंठितों और एजेंडाबाजों की जमात ये खेल लगातार खेलती रही,हर झूठ की मोटी कीमत है और हर एजेंडे का खास मक़सद -साजिश,झूठ,नफरत,गुनाह https://t.co/JBdDAJKGXk pic.twitter.com/ozbZ50wQWa
— Shalabh Mani Tripathi (@shalabhmani) June 16, 2021
इसके अलावा योगी सरकार में दूसरे मीडिया सलाहकार मृत्युंजय कुमार ने भी ट्विटर पर लिखा है कि ऑल्ट न्यूज़ बीजेपी शासित सरकारों के खिलाफ दोषपूर्ण रवैया अख्तियार करते हुए फेक न्यूज़ फैलाता है ऐसे में यूपी पुलिस को उनके खिलाफ कड़ा एक्शन लेना चाहिए।
Alleged fact checkers @zoo_bear and @free_thinker have never been independent fact checkers, there job is to spread fake news against the govt and defend non-BJP ruled govt. They have on purpose spread fake news several times. Strict action should be taken against them @Uppolice
— Mrityunjay Kumar (@MrityunjayUP) June 16, 2021
एक तरफ जहां गाजियाबाद फेक न्यूज़ पर यूपी पुलिस ने बड़े नामों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज की है तो वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया यूजर्स संदेह जता रहे हैं कि जितनी ज्यादा कड़ी कार्रवाई की उम्मीद देश की जनता कर रही है ऐसा कुछ होने नहीं जा रहा है क्योंकि आखिरकार सरकार इन लोगों से समझौता कर लेगी और महज उन्हें चेतावनी देकर छोड़ देगी। जनता के मुताबिक योगी सरकार को इन फेक न्यूज़ फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। वाकई में जिस तरह से यह लोग लगातार नफरत करने वाली फेक न्यूज़ फैलाते हैं उस आधार पर इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए इस मामले को लॉजिकल एंड तक ले जाना चाहिए, ना कि यह सिर्फ गीदड़ भभकी साबित हो।
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.