मथुरा के मांट थाने में पीएफआई के चारों सदस्यों पर दंगा भड़काने, हिंसा फैलाने राज्य के खिलाफ विद्रोह पैदा करने समेत तमाम धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है।

हाथरस मामले में गिरफ्तार पीएफआई के चार लोगों पर एक और fir दर्ज की गई है। मथुरा के मांठ थाने में सब इंस्पेक्टर की तरफ से दर्ज कराई गई 4 आरोपियों पर एफआईआर। पुलिस के मुताबिक हवाला के जरिए हाथरस में हिंसा फैलाने के लिए फंडिंग की जा रही थी।


गिरफ्तार पीएफआई सदस्यों के पास से हिंसा फैलाने वाले पंपलेट के साथ मोबाइल और लैपटॉप में आपत्तिजनक कंटेंट भी मिले हैं। इस मसले पर carrd.co वेबसाइट बनाकर विदेशों से फंड इकट्ठा किया जा रहा था। विदेश से आए फंड से शांति व्यवस्था भंग करने व  दंगा भड़काने की कोशिश की गई थी। पुलिस के मुताबिक चंदे की धनराशि जिस माध्यम से प्राप्त की जा रही है उसकी कोई वैध प्रक्रिया नहीं अपनाई जा रही है और यह धनराशि जप्त करने योग्य है।


Pfi सदस्यो से बरामद पंपलेट Am I not India’s daughter, made with Carrd आदि  मुद्रित सामग्री सामाजिक वैमनस्यता बढ़ाने वाले एवं जन विद्रोह भड़काने वाले हैं। इस वेबसाइट से युवाओं में राष्ट्र विरोधी भावनाओं को जागृत किया जा रहा था। पुलिस के मुताबिक वेबसाइट का मूल उद्देश्य जातिगत विद्वेष को बढ़ावा देना एवं समाज में अस्थिरता पैदा करना तथा बड़े पैमाने पर दंगे फैलाए जाना पाया गया है।

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.