हाथरस हत्या मामला: पीड़ित लड़की ने कहा हत्यारे पर है सपा नेताओं का हाथ

उत्तर प्रदेश के हाथरस में जिस तरह से बेटी की छेड़छाड़ का विरोध करने पर पिता की हत्या की गई है उसके बाद से ही प्रदेश की शासन व्यवस्था को लेकर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं। सारा विपक्ष प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार को कटघरे में खड़ा करने की कोशिश कर रहा है मगर अब जो सच सामने आया है वह बेहद चौंकाने वाला है। दरअसल जिस गौरव ने लड़की के पिता की गोली मारकर हत्या की है वो समाजवादी पार्टी का सक्रिय सदस्य है, अब इस सच के सामने आते ही बीजेपी ने समाजवादी पार्टी के सदस्य और उसकी कार्यप्रणाली को लेकर हमला करना शुरू कर दिया है।
हत्या हुई है, बजाय अपराधी के पकड़ने के पूर्व CM अखिलेश का सारा ध्यान ‘अबकी बार भाजपा बाहर’ लिखने पर रहा। जबकि सच्चाई पीड़िता के ऊपर लगे वीडियो में भी सुनी जा सकती है और कुछ दिन पूर्व भी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधान परिषद में साफ तौर पर कहा था कि टोपी लगाए हुए नेता को देखकर जनता में भय का संचार होता है ऐसे में एक बार फिर से समाजवादी पार्टी के नेता ने वही हरकत कर योगी आदित्यनाथ की बात को सच साबित कर दिया है।
हाथरस की पीडि़त बेटी को सुने – कहती है सपा के बड़े नेताओं का हाथ था इस गुंडे पर
— Shehzad Jai Hind (@Shehzad_Ind) March 2, 2021
Surprised by eloquent silence of Bunty Bubbli brigade after involvement of Ṭopi wala gundas in Hathras
क्या यह सेक्युलर गुंडे है ? @shalabhmani pic.twitter.com/7Dt9MqmyCj
पीड़ित लड़की ने साफ तौर पर अपने बयान में कहा है कि अपराधी गौरव के ऊपर समाजवादी पार्टी के नेताओं का हाथ है इसलिए इतना बेखौफ होकर घूमता है और उसकी हिम्मत इतनी ज्यादा बढ़ गई कि उसने उसके पिता की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी।
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.