90 के दशक में कश्मीरी पंडितों के नरसंहार पर बनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ की कामयाबी किसी से छिपी नहीं है. जिस नरसंहार की सच्चाई को देश और दुनिया से छिपाया गया जिसे कुछ लोग झूठा मानते थे आखिरकार कश्मीर फाइल्स फिल्म के जरिये तमाम सच्चाई दुनिया के सामने आ गई.

इसी कड़ी में अब निर्माता विपुल अमृतलाल शाह भी एक ऐसे ही गंभीर मुद्दे पर अपनी अगली फिल्म बड़े पर्दे पर लाने जा रहे हैं। फिल्म का नाम The Kerala Story है, जिसमें केरल में हजारों महिलाओं की तस्करी की दिल दहला देने वाली क्रूरता दिखाई जाएगी। इस फिल्म में केरल की 32000 महिलाओं की तस्करी और धर्मांतरण की झखझोर देने वाली कहानी है. गुरुवार को यू-ट्यूब पर शेयर किया टीजर 1 मिनट 19 सेकंड का है। ‘द केरल स्टोरी’ के 1 मिनट 19 सेकंड के टीजर को देखकर न सिर्फ आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे बल्कि केरल मॉडल की सच्चाई भी आपके सामने आ जाएगी.

‘द केरल स्टोरी’ के लीड रोल में बॉलीवुड अभिनेत्री अदा शर्मा हैं। टीजर में अदा शर्मा बुर्का पहने हुए दिख रही हैं और कहती हैं, ‘मेरा नाम शालीनी उन्नीकृष्णन था। मैं नर्स बनकर लोगों की मदद करना चाहती थी। अब मैं फातिमा बा हूं। एक ISIS आतंकवादी, जो अफगानिस्तान की जेल में बंद है। मैं अकेली नहीं हूं। मेरी जैसी 32 हजार और लड़कियां कन्वर्ट होकर सीरिया और यमन में दफन हो चुकी हैं। एक नॉर्मल लड़की को एक खतरनाक आतंकी बनाने का खतरनाक खेल केरल में चल रहा है और वो भी खुलेआम। कोई नहीं रोकेगा इसे। ये है मेरी कहानी। ये है उन 32000 लड़कियों की कहानी। यह है ‘द केरल स्टोरी’।’

रिपोर्ट के मुताबिक इस भयावह और सच्ची घटना पर फिल्म बनाने के लिए विपुल अमृतलाल शाह ने कई सालों तक रिसर्च की है। फिल्म के निर्देशक सुदीप्तो सेन ने भी केरल और अरब देशों की यात्रा की है। इसी साल मार्च के महीने में उन्होंने कहा था, ‘हाल ही में एक रिपोर्ट में खुलासा किया गया, वर्ष 2009 से केरल और मैंगलोर की लगभग 32000 हिंदू और ईसाई लड़कियों को इस्लाम में कन्वर्ट किया गया है और उनमें से ज्यादातर सीरिया, अफगानिस्तान और अन्य ISIS और हक्कानी प्रभावशाली क्षेत्र में पहुंच जाती हैं।’

पिछले कुछ सालों से केरल राज्य इस्लामिक स्टेट नामक आतंकी संगठन का गढ़ बनता जा रहा है। कुछ समय पहले अफ़ग़ानिस्तान के काबुल शहर में स्थित गुरुद्वारे पर हुए आतंकी हमले में केरल के एक युवा आतंकवादी का भी हाथ था। जाहिर है फिल्म ‘The Kerala Story’ के जरिये केरल के उन वामपंथियों की बोलती बंद होगी जो अब तक ‘केरल मॉडल’ की माला जपते थकते नहीं थे।

 

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.