अभी हाल ही में हुए तथाकथित किसान आंदोलन के बाद हिंदुओं और सिखों के बीच पाकिस्तान के आदेश पर खाई बढ़ाने की कोशिश की गई। मगर आज हम आपको एक चौकाने वाली खबर बताते हैं दरअसल पंजाब के बरनाला में धोला नामक गांव है… इस गांव में जितने भी सिख है वह खुद को ब्राह्मण बताते हैं क्योंकि वह ब्राह्मण परिवार से आते हैं।


बरनाला के इस गांव में 200 के करीब सिख परिवार रहते हैं जो खुद को सारस्वत ब्राह्मण बताते हैं और इन सभी के नाम भी ब्राह्मणों के नाम पर ही मौजूद हैं। इन सभी परिवारों का यह कहना है कि इनके पूर्वज ब्राह्मण थे और यह लोग यहां पर ब्राह्मण बनकर ही रह रहे हैं इनके घरों में भगवान कृष्ण, भगवान राम और गुरु गोविंद सिंह व नानक समेत सभी हिंदू सिख देवी देवताओं की तस्वीरें हैं।


पंडित साधु राम, पंडित बृजेश तिवारी जैसे नाम वाले यह सभी चेहरे..पगड़ी और दाढ़ी रखे हुए हैं और दूर से देखने पर एक सिख नजर आते हैं मगर दरअसल यह लोग ब्राह्मण हैं इन्हें गुरु ग्रंथ साहिब और श्रीरामचरितमानस दोनों कंठस्थ है और यहां पर इनके करीब 200 परिवार रहते हैं।

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.