एक तो बॉलीवुड इन दिनों खुद अपने दिन बहुरने के इंतजार कर रहा है तो दूसरी तरफ बॉलीवुड का बेड़ा गर्क करने के लिए उसके कलाकार कुछ अलग ही काम कर रहे हैं . इसी कड़ी में रणवीर सिंह की नंगी तस्वीरों ने जहां एक तरफ इंटरनेट पर सनसनी मचा दी है तो वहीं दूसरी तरफ एक बार फिर बॉलीवुड ने अपनी बेइज्जती करा ली है. रणवीर सिंह का लेटेस्ट फोटोशूट, जिसने भी देखा वो यही सोचने पर मजबूर हो गया कि करोड़ों कमाने वाले एक्टर की ऐसी क्या मजबूरी थी कि इस तरह से बिना कपड़ों के फोटोशूट कराया .

दरअसल रणवीर हमेशा से अपने अजीबोगरीब कपड़ों के लिए ट्रोलर्स के निशाने पर रहते हैं. लेकिन इस बार तो उन्होंने सारी सीमाएं लांघते हुए शरीर से वस्त्र ही उतार दिया. लेकिन जहां सोशल मीडिया पर रणवीर सिंह मजाक के पात्र बन गए हैं वहीं हाल ही में दिये उनके बयानों से लगता है उन्हें इस बात से बिल्कुल भी फर्क नहीं पड़ता. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एक इंटरव्यू में रणवीर ने कहा “मैं लोगों की परवाह वहीं करता। मुझे क्या पहनना चाहिए और क्या नहीं इसके लिए मैं खुद उसे चुनूंगा। लोगों का काम सिर्फ बोलना है मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। इतना ही नहीं अगर मेरा मन करेगा तो मैं 1000 लोगों के सामने भी इसी तरह से फोटोशूट करा सकता हूं।”

इन सबको देख कर हमें तो यही लगता है कि पूरी तरह से बॉलीवुड की मति मारी गई है. एक के बाद एक सुपर फ्लॉप फिल्मों की मानो झड़ी सी लग गई है, और उपर से बॉलीवुड में काम करने वाले अभिनेताओं की ऐसी भद्दी तस्वीर. ये बहुत शर्मनाक है.

रणवीर सिंह अपने इस फोटोशूट को लेकर मुश्किलों में दिख रहे हैं . जहां महिलाओं की भावनाओं को आहत करने का आरोप में पुलिस में रणवीर सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी गई है वहीं अब इंदौर के एक NGO ने एक्टर के इस फोटोशूट का अलग तरीके से विरोध किया है। मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में जरूरतमंदों के लिए काम करने वाली संस्था ‘नेकी की दीवार’ ने फोटोशूट का विरोध करते हुए इसे मानसिक कचरा बताया है। रणवीर सिंह के फोटोशूट वाला मामला गरमाने के बाद अब इस संस्था ने शहर में ऐसे बॉक्स रखवाए हैं जिन पर लिखा है- संकट में बॉलीवुड… मानसिक कचरा। मेरे स्वच्छ इंदौर ने ठाना है शहर से मानसिक कचरा भी हटाना है। जिसके बाद एक यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘रणवीर भाई सिंह के लिए कपड़ों का दान करें, कपड़ों का दान महादान।’

रणवीर सिंह के खिलाफ देश भर में विरोध हो रहे हैं बावजूद इसके ना ही मैग्जीन और ना ही रणवीर सिंह की तरफ से किसी तरह का कोई स्टेटमेंट आया है उसे देखकर तो यही लगता है कि रस्सी जल गई लेकिन बल नहीं गया। फिल्म ‘83’ का क्या हाल हुआ था ये बताने की जरुरत नहीं है वहीं हाल ही में रिलीज हुई ‘जयेशभाई जोरदार’ औंधे मुंह गिरी, उसके बाद भी रणवीर सिंह की अकड़ और टशन कम नहीं हुआ. यही हाल बॉलीवुड के ज्यादातर कलाकारों का है, जो समझ ही नहीं पा रहे हैं कि आखिर क्यों बॉलीवुड और उसके कलाकारों को दर्शक देखना पसंद नहीं कर रहे जिसकी वजह से जनता का मोहभंग हो रहा हैं।

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.