क्रॉस पहन कर आया नया ‘जिन्ना’: ‘2 हिस्सों में बंटे भारत, ईसाइयों को मिले अलग देश’ पादरी उपेंद्र का Video वायरल

आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम के एक पादरी का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह भारत देश को दो हिस्सों में बांटने की बात कहते हुए नजर आ रहे हैं । बाइबल ओपन यूनिवर्सिटी इंटरनेशनल के उप निदेशक पादरी उपेंद्र राव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वे भारत को दो हिस्सों में विभाजित करने की माँग कर रहे हैं। वीडियो में वह कह रहे हैं, ‘हम प्रिय नेता पीडी सुंदर राव के नेतृत्व में ऑल इंडिया ट्रू क्रिश्चियन काउंसिल की ओर से माँग करते हैं कि भारत को दो हिस्सों में विभाजित किया जाना चाहिए और ईसाइयों को एक अलग देश के तौर पर एक आधा हिस्सा दिया जाना चाहिए।’
"Under the leadership of our beloved leader Mr PD Sundara Rao, we, on behalf of All India True Christian Council demand that India should be split into 2 and 1 half given to Christians as a separate country. We'll not bother you":
— SC ST RIGHTS FORUM (@SCSTForum) August 24, 2021
-K Upendra, Bible Open University International pic.twitter.com/BzVHtGkbno
हैरान करने वाली बात तो ये है कि इस वीडियो को एससी/एसटी राइट्स फोरम ने अपने ट्विटर पर साझा किया है, जिसमें पादरी आगे कहता है कि इसके बाद (विभाजन के बाद) हम आपको परेशानी नहीं देंगे। ये वीडियो 24 अगस्त को शेयर किया गया था। जानकारी के अनुसार, पादरी के उपेंद्र राव कथित तौर पर तेलंगाना और महाराष्ट्र के लिए अखिल भारतीय सच्चे ईसाई परिषद के राज्य अध्यक्ष भी हैं।
गौरतलब है कि भारत के कई राज्यों मसलन आंध्र प्रदेश, पंजाब, झारखंड , छत्तीसगढ़ , तमिलनाडु , मध्यप्रदेश में ईसाई धर्मांतरण लोभ और लालच के बल पर बहुत तेजी से फैल रहा है। हैरानी की बात यह है कि तेजी से हो रहे इस धर्मांतरण कार्य की आंच ऊपर बैठी सरकारों तक नहीं पहुंच रही है और जिस बेफिक्री से इनके मिशन को अंजाम होने दिया जा रहा है उसके आधार पर कहा जा सकता है कि वह दिन दूर नहीं जब two नेशन थ्योरी की मांग यह लोग भी करने लगेंगे।
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.