आज तक कुछ को छोड़कर ,लगभग सभी अमेरिकी राष्ट्रपतियों की चरित्रहीनता और उनके अनैतिक संबंधों की कहानी /अफ़साने/सच्चाई-आरोप और मुकदमे तक की कहानियाँ अब न तो अमेरिकी राजनीति के लिए कोई नई बात है और न ही ये कोई ऐसा अपराध जो दुनिया का ध्यान अपनी तरफ खींच सके। राष्ट्रपति बिल क्लिंटन और मोनिका के रिश्तों की कहानी तो लोगबाग दशकों तक सुनते रहे थे। लेकिन वर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडन इन सबको पीछे छोड़ते हुए , पतितपने और नीचता में इनसे कई गुना आगे निकल गए।

इन दिनों अमेरिकी राजनीति में हड़कंप मचा हुआ है और ऐसा हुआ है अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की बेटी एश्ले बाइडन द्वारा अपने बचपन और युवापन में लिखी गई डायरी में किए गए खुलासे के कारण। तथाकथित रूप से कुछ मीडिया संस्थानों द्वारा किए जाए रहे दावे के अनुसार एश्ले ने अपने हाथों से लिखी गई अपनी इस डायरी में , पिता जो बाइडन द्वारा उनका कर उनकी चचेरी बहन का यौन शोषण किए जाने की बाबत बहुत सी बातों का उल्लेख किया है। इस डायरी में एश्ले द्वारा उनके साथ पिता का व्यवहार और शोषण की बातें तफ्सील से लिखी गई हैं। जिसे नेशन वन समेत बहुत से मीडिया संस्थानों ने प्रकाशित किया है।

असल में ये सब कुछ , दो वर्ष पहले तब शुरू हुआ जब , जो बाइडन की बेटी द्वारा अपने रहने के लिए उपयोग किए जा रहे निवास को छोड़ने के कुछ समय बाद उसमें रहने आए परिवार को घर की साफ़ सफाई के दौरान एश्ले की डायरी और कुछ अन्य सामग्रियां मिलीं। उस डायरी में लिखी गई बातें और ज़िक्र किया गया सच इतना सनसनीखेज़ था , वो डायरी वेरिटास प्रोजेक्ट नामक मीडिया संस्थान के हाथ लगी (या किसी के द्वारा उन तक पहुँचाई गई ) , और अक्टूबर 2020 में इसकी भनक लगते ही बाइडन परिवार ने , एश्ले की बहुत सारी निजी वस्तुओं के चोरी हो जाने की बात कही।

अमेरिकी चुनावों के बाद राष्ट्रपति जो बाइडन के सत्तासीन होने के बाद , न सिर्फ वेरिटास प्रोजेक्ट की मुश्किलें बढ़ गईं बल्कि इस खबर को लिखने और चलाने वाले पत्रकारों पर सुरक्षा एजेंसियों ने शिंकजा कसना शुरू कर दिया और इनके दफ्तरों और घरों पर छापा मार कर सब कुछ ज़ब्त कर लिया गया।

इस बीच एश्ले की डायरी के पन्नों पर लिखे सच को दुनिया को सामने लाने वाले पत्रकारों ने – एश्ले से अलग अलग साक्षात्कार और वार्ताओं के दौरान ये भी स्वीकारोक्ति करवा ली कि -मिली डायरी असल में उसी के द्वारा लिखी गई है और उनके बचपन की भयावह यादें ही हैं।

अब अमेरिका के सभी प्रमुख अखबारों और उनके नियमित स्तम्भों में इससे जुड़ी खबरें , डायरी के पन्ने , उसमें लिखा गया सच -सब कुछ धीरे धीरे सामने आ रहा है और लोग उस पर बहस कर रहे हैं।

ज्ञात हो कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन को अमेरिका के कुछ सबसे अधिक यौन पिपासु राजनेता और धनाढ्य पुरुषों में से एक माना जाना जाता रहा है और यही कारण है कि लोग इस सरकार को राष्ट्रपति जो बाइडन की सरकार नहीं बल्कि उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की परदे के पीछे से चलने वाली सरकार है।

इस घटनाक्रम का कारण और परिणाम पर तो अभी बहुत कुछ होना है और होगा लेकिन , ये सच ये बताने के लिए काफी है कि पश्चिमी जगत के राजनेता और खुद को दुनिया का सबसे ताकतवर देश मानने कहने वाला अमेरिका और उसके नेतृत्वकर्ता चारित्रिक और व्याहवहारिक रूप से कितने अधिक पतनशील हो चुके हैं। शर्म भी शर्मा जाए ये सब देख सुन कर

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.