करीना खान को जन्मदिन मुबारक, दूसरे बच्चे का नाम ‘तैमूर-बाबर-चंगेज़-सुल्ताना’ मत रखना..!

अभिनेत्री करीना कपूर खान आज 40 वर्ष की हो गई हैं। सोशल मीडिया पर उनका जन्मदिन फैंस के द्वारा मनाया जा रहा है। सैफ अली खान से निकाह के बाद करीना कपूर अक्सर अजीबोगरीब बयानों के लिए ट्रोल हुई हैं। कठुआ रेप के बाद लिबरल झंडाबरदार बनने के लिए यही करीना कपूर तख्ती उठाकर ‘भारतीय होने पर शर्म आती है’ कहती हुई नज़र आई थीं। कश्मीरी पण्डित, दिल्ली दंगे, बंगलुरू दंगे, अंकित शर्मा की जघन्य हत्या, रोहिंग्या घुसपैठ, पालघर साधू हत्याकांड जैसे सैकड़ों मुद्दों पर करीना कपूर की शातिर ‘खान’ चुप्पी सवालों के घेरे में खड़ा करती है।
कंगना की नेपोटिज्म के खिलाफ चल रही मुहिम पर बोलते हुए करीना कपूर ने कहा था कि जिन्हें नेपोटिज्म से प्रॉब्लम है वो फ़िल्म देखने मत जाओ।
#KareenaKapoorKhan
— Theunheard_VOICE (@TheVoicE1819hhj) September 21, 2020
Brand ambassador of #nepotism #Message4SSR #SSRDishaHomicide #BoycottBollywood
Boot lickers of the favorites
Wake up INDIA
Even #Bullywood wants to end roping untalents. pic.twitter.com/ruc3t8cZTh
ऐसे में देश की जनता ने उनकी आमिर खान के साथ आने वाली फिल्म ‘लाल सिंह चड्डा’ के बॉयकॉट की मुहिम चलाने का निर्णय लिया था। सैफ से निकाह के बाद करीना ने पुत्र को जन्म दिया जिसका नाम आततायी हमलावर ‘तैमूरलंग’ के नाम पर तैमूर रखा गया।देश के सुधीजनों ने इस तैमूर नाम के पीछे की घटिया मानसिकता पर सैफ अली खान से सवाल पूछे मगर खामोशी बरत कर मामले को दबा दिया गया। ऐसे में अब खबर आई है कि 40 वर्ष की करीना कपूर खान फिर सैफ के बच्चे की मां बनने वाली हैं। हम यही कहेंगे कि करीना आप 40 की हो गई हो, दूसरे बच्चे की मां बनने जा रही हो…तुम्हें मुबारक.. मगर इस बार दूसरे बच्चे का नाम आततायी हमलावर के नाम पर मत रख लेना। एक तो आप लव जिहाद की शिकार हुईं ..दूसरे बच्चे का नाम ‘तैमूर’ रख लिया! मुस्लिम हमलावर का नाम रखने में कैसी खुशी? इसलिए हम उम्मीद करते हैं कि जब मौलवी के कहने पर सैफ अली खान दूसरे बच्चे का नाम किसी कट्टर लुटेरे ‘तैमूर’ टाइप हमलावर के नाम पर रखे तो इसका विरोध करना। जन्मदिन मुबारक..
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.