केंद्रीय मंत्री अमित शाह लगातार कह चुके हैं कि वह रेड कॉरिडोर की कमर तोड़ने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेंगे। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के बीजापुर और दंतेवाड़ा जिले में चार नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है, इसमें एक जोड़ा भी शामिल है। बीजापुर जिले में आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली कमांडर राजू करम (24) और उसकी पत्नी सुनीता (21) के सिर पर आठ-आठ लाख रुपये का नकद इनाम था। दोनों ओडिशा के कालाहांडी-कंधमाल-बौध-नयागढ़ क्षेत्र और भाकपा (माओवादी) की तेलंगाना राज्य समितियों में सक्रिय थे।


दंतेवाड़ा में दो नक्सलियों ने पुलिस के ‘लोन वरातू’ अभियान के तहत आत्मसमर्पण किया। इसके तहत उग्रवादियों को आत्मसमर्पण करने के लिए कहा जा रहा है। एक अधिकारी ने कहा कि बडेगुद्र जन-मिलिशिया कमांडर लखेंद्र कुंजाम (28) और मिलिशिया सदस्य भीमा मरकाम (27) ने आत्मसमर्पण कर दिया। कुंजाम पर एक लाख रुपये का इनाम रखा गया था। 


गौरतलब है कि इससे पहले भी दंतेवाड़ा में 11 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया था। आत्मसमर्पण कर रहे नक्सलियों को आर्थिक सहायता मुहैया कराते हुए सरकार ₹10000 की मदद दे रही है इसके अलावा उनके लिए रोजगार का भी प्रबंध किया जा रहा है।

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.