शुरू हो गई टिकट वाली नौटंकी..!

अगर फलाने को टिकट नहीं दिया तो हम भाजपा को वोट नहीं देंगे!
अगर फलाने को टिकट दे दिया तो हम भाजपा को वोट नहीं देंगे!

ऐसी नौटंकी करने वाले कार्यकर्ताओं को तनिक सोचना चाहिए की आपकी ऐसी नौटंकी के चलते अगर सपा आ गई तब क्या कीजिएगा ? 5 साल बैठ के मंजीरा बजाइयेगा!

यूपी की जनता से मेरी अपील है, उत्तर प्रदेश में प्रत्येक सीट से योगीजी ही लड़ रहे है! उम्मीदवार नहीं चुनाव निशान देखिये, “कमल का फूल”…!!

📌 ये वही कमल का फूल है, जिसका बटन दबाने से जम्मू कश्मीर से धारा 370 हट गई!
📌 ये वही कमल का फूल है, जिसका बटन दबाने से 500 वर्षों बाद अयोध्या में भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बन रहा है!
📌 ये वही कमल का फूल है, जिसका बटन दबाने से काशी विश्वनाथ धाम भव्य बन गया!
📌 ये वही कमल का फूल है, जिसका बटन दबाने से गुंडों माफियाओं की 2000 करोड़ की अवैध संपत्ति जब्त/ध्वस्त हुई!
📌 ये वही कमल का फूल है, जिसका बटन दबाने से यूपी में दंगाई दंगा करने से घबराते है!
📌 ये वही कमल का फूल है, जिसका बटन दबाने से 40-50 वर्ष पुरानी लटकी भटकी सरयू नहर और बाण सागर जैसी सिंचाई परियोजनाएं पूरी हुई!
📌 ये वही कमल का फूल है, जिसका बटन दबाने से 31 साल बाद गोरखपुर का खाद कारखाना पुनः चालू हुआ!
📌 ये वही कमल का फूल है, जिसका बटन दबाने से बंद पड़ी 20 से अधिक चीनी मिलें पुनः शुरू हुई और उनकी क्षमता में भी वृद्धि हुई!
📌 ये वही कमल का फूल है, जिसका बटन दबाने से 1 करोड़ छात्र छात्राओं को टैबलेट और मोबाइल फोन मिले!
📌 ये वही कमल का फूल है, जिसका बटन दबाने से उत्तर प्रदेश के करोड़ों प्रतियोगी छात्र छात्राओं को मुफ्त कोचिंग की सुविधा मिली!
📌 ये वही कमल का फूल है, जिसका बटन दबाने से बालिकाओं को स्नातक तक मुफ्त शिक्षा की सुविधा मिली!
📌 ये वही कमल का फूल है, जिसका बटन दबाने से 4.5 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी मिली!
📌 ये वही कमल का फूल है, जिसका बटन दबाने से मुफ्त दोगुना राशन मिल रहा है!
📌 ये वही कमल का फूल है, जिसका बटन दबाने से 1.67 करोड़ गरीबों को मुफ्त उज्जवला गैस कनेक्शन मिला!
📌 ये वही कमल का फूल है, जिसका बटन दबाने से 24 घंटे बिजली मिल रही है!
📌 ये वही कमल का फूल है, जिसका बटन दबाने से 43 लाख गरीबों को आवास, 2.61 करोड़ शौचालय, नल से स्वच्छ जल मिल रहा है!
📌 ये वही कमल का फूल है, जिसका बटन दबाने से 2.55 करोड़ किसानों को 6000₹ किसान सम्मान निधि मिली!
📌 ये वही कमल का फूल है, जिसका बटन दबाने से 86 लाख किसानों का 36 हजार करोड़ का कर्ज माफ हुआ!
📌 ये वही कमल का फूल है, जिसका बटन दबाने से गन्ना किसानों को समय पर 1.55 लाख करोड़ का भुगतान मिला!
📌 ये वही कमल का फूल है, जिसका बटन दबाने से किसानों को सिंचाई के लिए सस्ती बिजली मिल रही है!
📌 ये वही कमल का फूल है, जिसका बटन दबाने से कांवड़ियों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा होती है!
📌 ये वही कमल का फूल है, जिसका बटन दबाने से अयोध्या में दिव्य दीपावली मनती है!
📌 ये वही कमल का फूल है, जिसका बटन दबाने से हमारे धार्मिक स्थलों का भव्य सौंदर्यीकरण हो रहा है!
📌 ये वही कमल का फूल है, जिसका बटन दबाने से हर जिले में मेडिकल कॉलेज बन रहे है!
📌 ये वही कमल का फूल है, जिसका बटन दबाने से दस शहरों में मेट्रो का निर्माण हो रहा है!
📌 ये वही कमल का फूल है, जिसका बटन दबाने से प्रदेश में 6 एक्सप्रेसवे बन रहे है!
📌 ये वही कमल का फूल है, जिसका बटन दबाने से 25 करोड़ जनता को मुफ्त कोरोना वैक्सीन लग रही है!
📌 ये वही कमल का फूल है, जिसका बटन दबाने से पाकिस्तान को हम घर में घुसकर मारते है!
📌 ये वही कमल का फूल है, जिसका बटन दबाने से डिफेंस कॉरिडोर बन रहा है!
📌 ये वही कमल का फूल है, जिसका बटन दबाने से प्रदेश में आकाश, ब्रम्होस जैसी घातक मिसाइलें बनाने का प्लांट लगा है!
📌 ये वही कमल का फूल है, जिसका बटन दबाने से गुंडे माफिया थाने में जाकर सरेंडर कर रहे है!
📌 ये वही कमल का फूल है, जिसका बटन दबाने से दंगाइयों से सार्वजनिक संपत्ति के नुकसान की वसूली की जा रही है!
📌 ये वही कमल का फूल है, जिसका बटन दबाने से लव जिहादियों पर नकेल कसी जा रही है!
📌 ये वही कमल का फूल है, जिसका बटन दबाने से कैराना में हिंदुओं का पलायन रुका!
📌 ये वही कमल का फूल है, जिसका बटन दबाने से नोएडा में फिल्म सिटी बन रही है!
📌 ये वही कमल का फूल है, जिसका बटन दबाने से नोएडा में डाटा सेंटर बन रहा है!
📌 ये वही कमल का फूल है, जिसका बटन दबाने से गैस पाइपलाइन बिछ रही है!
📌 ये वही कमल का फूल है, जिसका बटन दबाने से उत्तर प्रदेश की जनता खुद को सुरक्षित महसूस कर रही है!
📌 ये वही कमल का फूल है, जिसका बटन दबाने से उत्तर प्रदेश भारत की जीडीपी में सबसे ज्यादा योगदान करने वाला दूसरा राज्य बना!
📌 ये वही कमल का फूल है, जिसका बटन दबाने से 2.68 लाख से अधिक निर्धन कन्याओं का विवाह हुआ!
📌 ये वही कमल का फूल है, जिसका बटन दबाने से 98.28 लाख वृद्धजनों को 1000₹ मासिक पेंशन मिली!
📌 ये वही कमल का फूल है, जिसका बटन दबाने से 3.81 करोड़ कामगारों को 500₹ मासिक भरण पोषण भत्ता मिला!
📌 ये वही कमल का फूल है, जिसका बटन दबाने से 10.93 लाख बेटियों को ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करने के लिए सहायता मिली!
📌 ये वही कमल का फूल है, जिसका बटन दबाने से 1.38 लाख स्कूलों का कायाकल्प और 7 नए राज्य विश्वविद्यालयों की स्थापना हुई!
📌 ये वही कमल का फूल है, जिसका बटन दबाने से 1 करोड़ महिलाओं को 10 लाख स्वयं सहायता समूह के जरिए रोजगार मिला!
📌 ये वही कमल का फूल है, जिसका बटन दबाने से 2 करोड़ युवाओं को एमएसएमई के जरिए रोजगार मिला!
📌 ये वही कमल का फूल है, जिसका बटन दबाने से 3.5 लाख युवाओं को संविदा पर नौकरी मिली!
📌 ये वही कमल का फूल है, जिसका बटन दबाने से प्रदेश में 3 लाख करोड़ का निवेश आया और इससे 25 लाख युवाओं को रोजगार मिला!
📌 ये वही कमल का फूल है, जिसका बटन दबाने से 6.51 करोड़ लोगों को आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख तक की स्वास्थ्य बीमा सुरक्षा मिली!
📌 ये वही कमल का फूल है, जिसका बटन दबाने से प्रदेश में दो ऐम्स (गोरखपुर और रायबरेली) का संचालन हुआ!
📌 ये वही कमल का फूल है, जिसका बटन दबाने से कोरोना महामारी से प्रदेशवासियों को बचाने के लिए 550 ऑक्सीजन प्लांट का संचालन हुआ!
📌 ये वही कमल का फूल है, जिसका बटन दबाने से पूर्वांचल में जापानी बुखार से मामलों में 75% की कमी और मृत्यु दर में 95% की कमी आई!
📌 ये वही कमल का फूल है, जिसका बटन दबाने से प्रदेश को 5 नए अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे मिले!
📌 ये वही कमल का फूल है, जिसका बटन दबाने से प्रदेश को 10 स्मार्ट सिटी मिली!
📌 ये वही कमल का फूल है, जिसका बटन दबाने से प्रदेश को एसजीपीजीआई में देश का सबसे बड़ा किडनी ट्रांसप्लांट केंद्र मिला!

इस कमल के फूल की सोच ईमानदार है, काम दमदार है और इसीलिए फिर एक बार कमल के फूल की सरकार है!

#TrustYogi #BJPMatters #Vote4BJP

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.