Aggressive Naughty Boy, Bad Child Behavior Vector Illustration.. Royalty  Free Cliparts, Vectors, And Stock Illustration. Image 119076266.

पप्पू 45-50 साल का लड़का! माँ के लिए उसका बेटा छोटा बालक ही होता है !

पिता की आकस्मिक मृत्यु के बाद पप्पू और उसकी माँ गाँव में आ गए | गाँव  में पिता की पुश्तैनी ज़मीन और मकान है | पप्पू के पिताजी शहर काम की तलाश में गए और वही शादी भी कर ली| 

पप्पू और माँ जबा गांव आये तो गाँव वालो ने काफी मान – सम्मान दिया | लोग उनकी हर तरह से सहायता करने लगे आखिर गांव की बहु जो है | 

एक दिन गाँव  में शहर की पुलिस आई| किसी फोन की तलाश में, जो पप्पू ले आया था | माँ ने कहा की सामान बाँधते समय गलती से आ गया होगा | माँ ने किसी तरह मामले को संभाला | 

फिर एक दिन पप्पू बड़ी सी ट्रॉफी अपने घर ले आया, माँ  ने गाँव वालो को बताया की किसी Competition में पप्पू को मिली है | अगले दिन पड़ोस के गाँव से कुछ लोग आ धमके| बोले- “उनके गाँव  के मोहन को बातो में उलझा कर उसकी ट्रॉफी ले आया है | इस मामले को भी माँ ने किसी तरह रफ़ा -दफ़ा किया | 

इसी तरह पप्पू आये दिन कोई न कोई कांड करता रहता, और माँ कोई न कोई रास्ता निकल लेती | 

गाँवो वालो को माँ -बेटे की चतुराई समझा आने लगी थी, पर गांव के कुछ लोग पप्पू में अपना सरपँच खोजने लगे | माँ भी  यही चाहती थी की पप्पू कोई छोटा – मोटा काम न करके सीधे मालिक की कुर्सी संभाले | आखिर बड़े नाज़ो से जो पाला हैं, माँ का लाड़ला हैं | 

पप्पू शहर में अपनी नानी के घर समय समय पर जाता रहता था, नानी से हर किसी को लगाव होता है , इसमें कोई शक नहीं है |

धीरे – धीरे समय बीतता रहा | गांव में पप्पू की शादी की चर्चाए होने लगी और गाँव का मुद्दा बना गया 

Free Marriage Images Clip Art with No Background - ClipartKey

आखिर पप्पू की माँ, पप्पू की शादी कब करेंगी ???

यहाँ सोचने वाली बात यह है की जिस माँ का एक ही बेटा हो –

1. क्या माँ उसे ऐसे ही कुँवारा रखेगी ?

2.  50 साल की आयु होने पार भी माँ को वंश आगे बढ़ाने की कोई चिंता नहीं हैं ?

क्या वाकई पप्पू शहर में नानी के घर ही जाता है या शहर में पप्पू की शादी का पता चला भी तो कोई बड़ी बात नहीं होगी | पप्पू की माँ इस पर भी कोई न कोई रास्ता निकल ही लेगी ?????

Free Funny Mother Cliparts, Download Free Clip Art, Free Clip Art on Clipart  Library

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.