आम सवाल पर खास सियासत: ‘राहुल को यूपी के आम पसंद नहीं, यूपी को कांग्रेस पसंद नहीं’

उत्तर प्रदेश में जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे वैसे सियासी पारा बढ़ता ही जा रहा है। सोशल मीडिया पर राहुल गांधी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें कुछ पत्रकार राहुल से हल्के-फुल्के सवाल पूछ रहे हैं। राहुल गांधी को कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला, कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल और कुछ लोगों के साथ आते देख पत्रकारों ने उनसे पूछ दिया कि क्या आपको यूपी के आम पसंद हैं। जवाब में राहुल गांधी ने कहा कि उन्हें यूपी के आम पसंद नहीं हैं। उन्हें आंध्र प्रदेश के आम पसंद है। हां, लंगड़ा आम तो कुछ ठीक है लेकिन दशहरी उनके लिए ज्यादा ही मीठा है।
फलों और स्वाद के पसंद-नापसंद से जुड़ा ये सवाल भी आम था, जवाब भी आम था लेकिन जब इसमें सियासत का तड़का लगा तो आम भी खास हो गया। ‘सियासी’ हो गया। सबसे पहले यह तड़का लगाया गोरखपुर से बीजेपी के सांसद और अभिनेता रवि किशन ने। उन्होंने राहुल गांधी के वीडियो को ट्वीट कर तंज कसा, ‘राहुल जी को उत्तर प्रदेश के आम नहीं पसंद और उत्तर प्रदेश को कांग्रेस नहीं पसंद, हिसाब बराबर।’
श्री @RahulGandhi जी, आपका 'टेस्ट' ही विभाजनकारी है। आपके विभाजनकारी संस्कारों से पूरा देश परिचित है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) July 23, 2021
आप पर विघटनकारी कुसंस्कार का प्रभाव इस कदर हावी है कि फल के स्वाद को भी आपने क्षेत्रवाद की आग में झोंक दिया।
लेकिन ध्यान रहे कश्मीर से कन्याकुमारी तक भारत का 'स्वाद' एक है। pic.twitter.com/VMtiyNtnCY
राहुल गांधी के दिये इस बयान पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने करारा तंज कसा है और कहा है कि क्या करें, राहुल जी आपका टेस्ट ही विभाजनकारी है. कश्मीर से कन्याकुमारी तक भारत का स्वाद एक है
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.