15 अगस्त से पहले तमाम आतंकी संगठन देश के खिलाफ अपने नापाक मंसूबों को कामयाब करना चाहते हैं, मगर आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के मंसूबों पर पानी फेरते हुए सुरक्षाबलों ने 4 आतंकियों और उनके सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक, इन चारों का काम देश के अलग-अलग हिस्से में ड्रोन के जरिए सीमा पार गिराए गए हथियारों की खेप को जमा करना था… जिसके बाद ये उन्हें घाटी में एक्टिव आतंकियों तक पहुंचाने की योजना बना रहे थे… इनका मकसद 15 अगस्त से पहले जम्मू में व्हीकल बेस्ड IED लगाना और अन्य टारगेट के बारे में जानकारी जुटाना था।


गिरफ्तार आतंकी इजहार खान ने खुलासा किया है कि पाकिस्तान में मुनाजिर उर्फ ​​शाहिद के नाम से जैश कमांडर ने उसे अमृतसर के पास से हथियार इकट्ठा करने के लिए कहा था… इन हथियारों को ड्रोन से गिराया जाना था। उसे जैश ने पानीपत तेल रिफाइनरी की टोह लेने के लिए भी कहा… जिसके बाद उसने वहां के वीडियो भी पाकिस्तान भेजे। इसके बाद उससे अयोध्या राम जन्मभूमि की टोह लेने का काम सौंपा गया, लेकिन इस काम को पूरा करने से पहले ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया।


गौरतलब है कि 15 अगस्त से पहले सारे देश में आतंकी हमले को अलर्ट जारी किया गया है। दिल्ली स्थित लालकिले के आसपास सुरक्षा व्यवस्था काफी कड़ी कर दी गई है, ताकि नापाक मंसूबे वाला कोई शख्स दिल्ली के आसपास पर भी न मार सके।

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.