‘टोपी-टीके’ से कहानी कहता फ़िल्म ‘द कन्वर्जन’ का दूसरा पोस्टर रिलीज..!

निर्देशक विनोद तिवारी की जिस बनारसी रंगों से भरी हुई फ़िल्म का इंतजार चल रहा है उसकी आहट अब और जोर से सुनाई देने लगी है। फ़िल्म ‘द कन्वर्जन’ के दूसरे पोस्टर को अब फ़िल्म यूनिट ने रिलीज किया है और पोस्टर के जारी होते ही चाहने वालों ने कयास लगाने शुरू कर दिए हैं कि फ़िल्म क्या कहानी कहना चाहती है..!
फ़िल्म का पहला पोस्टर 10 जून को जारी किया गया था, तब सिर्फ फ़िल्म के बारे में ये कहा जा रहा था कि ये बनारस के रंगों को गंगा के पानी में समेटे हुए एक प्रेम कहानी है। मगर अब फ़िल्म का दूसरा पोस्टर बता रहा है कि जिस लड़के को पहले पोस्टर में घुंघराले बाल वाला दिखाया गया था दरअसल वो मुस्लिम है। अब जारी दूसरे पोस्टर में उसके सिर पर टोपी दिखाई गई है, साथ ही साथ अभिनेत्री के माथे पर लम्बा तिलक भी दिखाया गया है।
Oh my god ? After successful debut with Teri Bhabhi Hai Pagle, producer-director Vinod Tiwari announces his next TheConversion Film pic.twitter.com/ob5EsP6BJg
— Rehman Khan (@rehmankhan908) June 22, 2021
सोशल मीडिया पर यूज़र्स फ़िल्म के दूसरे पोस्टर रिलीज पर रोमांचित महसूस कर रहे हैं क्योंकि फ़िल्म का पोस्टर अपने आप में एक प्रमुख मुद्दे की गवाही चिल्ला चिल्ला कर दे रहा है।
Director Vinod Tiwari’s next movie TheConversion Film. This movie has very good Content and Story Line up. pic.twitter.com/h69dehEcfI
— ★ P R A T E E K★ _84ya (@Mr_pc_786_) June 22, 2021
कहा जा सकता है कि बनारस ..भारत की सांस्कृतिक राजधानी में फ़िल्म बनाई गई है…इश्क के तमाम रंगों को गंगा के पानी में मिलाकर समेटा गया है…मगर साथ ही साथ निर्देशक ने अपनी इस सोच से बड़ा मेटाफर खींचा है कि देश की बनारस नुमा संस्कृति पर जिस तरह का नकली इश्क का खेल चल रहा है उसे बेनकाब किया जाए। फ़िल्म का दूसरा पोस्टर अपने किरदारों के एक्सप्रेशन से एक बड़े विमर्श के इंतज़ार की गवाही दे रहा है।
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.