उदितराज का बयान : पत्नियां होती हैं खून की प्यासी

अपनी मूर्खतापूर्ण बातों के लिए मशहूर उदितराज ने एक बार फिर अपने घटते आईक्यू को साबित करने की कोशिश की हैं। इस बार उन्होंने कहा हैं कि पत्नियां तो खून की प्यासी होती हैं।
माना जा रहा है कि ये उदितराज की आत्मकथा की ओपनिंग लाइन होगी जिसे अभी बयान के तौर पर इस्तेमाल किया हैं।
उदितराज ने बलात्कार के आरोपी अनुराग कश्यप को बचाते हुए लिखा हैं कि सेक्सुअल हरासमेंट की शिकायत करने वाली औरतों को जेल में डाल दिया जाना चाहिए। ऐसा उन्होंने कंगना और पायल घोष का उदाहरण देकर कहा।
अनुराग कश्यप सज्जन व्यक्ति लगते हैं।तलाक़ की गई दोनो पत्नियाँ उनके पक्ष में खड़ी हैं वर्ना खून की प्यासी होती हैं। कंगना रनौत & पायल घोष को जेल में बंद कर देना चाहिए जो सामाजिक भ्रष्टाचार फैला रही हैं ।
— Dr. Udit Raj (@Dr_Uditraj) September 22, 2020
इससे पहले उदितराज को “पत्नी सताएं तो हमें बताएं” कि हेल्पलाइन पर कॉल करते देखा गया था।
कुछ लोगों का ये भी कहना है कि उदितराज उतने भी मूर्ख नहीं जितने बनते हैं। दीपिका पादुकोण के “वीड नहीं हैश” क्लब के पुराने मेम्बर उदितराज माल का सेवन करके जब ट्वीट करते हैं तब उनके व्यक्तित्व का साहित्यिक पक्ष ट्विटर पर सामने आता हैं।
उदितराज का कहना हैं कि कांग्रेस ही मेरे लिए उचित दल हैं यहां मुझसे भी कम आईक्यू के लड़के को नेता माना जाता हैं।
फिलहाल उदितराज अनुराग कश्यप को बचा रहे हैं। इससे पहले रिया को बचा रहे थे जो जेल चली गयी। उससे पहले कांग्रेस को बचाने की कोशिश भी करते देखे गए थे।
उदितराज को कांग्रेस का अध्यक्ष बनाए जाने के पक्ष में चल रहे ट्विटर अभियान को उनके एक और मूर्खतापूर्ण बयान के बाद और भी बल मिला हैं। एक्सपर्ट्स का मानना है कि थोड़ा और हाई क्वालिटी का माल फूंक कर ट्वीट करें तो उदितराज राहुल गांधी को कड़ी टक्कर दे सकते हैं।
व्यंग्य
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.