एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी की मुसीबतें लगातार बढ़ती जा रही हैं…. बाराबंकी में की गई रैली उन्हें लगातार विवादों में फंसा रही है। अब ओवैसी और उनके इवेंट ऑर्गेनाइजर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आरोप है कि उनकी तरफ से राष्ट्रीय ध्वज का अपमान हुआ है… ओवैसी पर आरोप लगा है कि उनकी जनसभा के दौरान मंच पर तिरंगा फहराने के बजाय लपेटा गया है, जो राष्ट्र ध्वज का अपमान है।

इसको लेकर बाराबंकी में दरियाबाद विधानसभा सीट से भाजपा विधायक सतीश चंद्र शर्मा ने इससे पहले ही ओवैसी और कार्यक्रम आयोजकों के खिलाफ एफआईआर कराए जाने की मांग अपर मुख्य सचिव गृह से पत्र लिखकर की थी…उसकी कॉपी डीएम व एसपी को भी भेजी।

उन्होंने लिखा कि बाराबंकी के कटरा मोहल्ले में बिना अनुमति के मीटिंग कर ओवैसी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर रामसनेही घाट में 100 साल पुरानी मस्जिद शहीद कराने का आरोप लगाया है, जो निंदनीय और सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाला है, जबकि अवैध ढांचे को संवैधानिक प्रक्रिया के तहत गिराया गया है. इसके अलावा ओवैसी की सभा में राष्ट्र ध्वज का भी अपमान हुआ है. इसलिए इनपर सख्त कार्रवाई की जाए।

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.