पिछले 10-15 सालों से लोगों को थूक लगाकर रोटी खिला रहा था नौशाद

उत्तर प्रदेश के मेरठ में थूक कर रोटी बनाए जाने के वीडियो वायरल होने के बाद पकड़े गए नौशाद ने खुलासा किया है कि वो पिछले 10-15 वर्षों से ये काम कर रहा है। नौशाद की नफरत का आलम देखिए कि वो विभिन्न शादी समारोहों में 10-15 साल से इस तरह की हरकत कर रहा था। दरअसल एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें उसने बताया है कि वो 10-15 सालों से रोटी बना रहा है और उतने ही समय से रोटियों पर थूक भी लगा रहा है।
अब पुलिस इस पूरे मामले की जांच इस एंगल के तहत भी कर रही है कि पिछले 10 सालों में नौशाद जिन जिन शादियों में गया था और जिन सभी लोगों के साथ गया था उनको भी जांच के दायरे में रखा जाएगा।
नौशाद ने पुलिस कस्टडी में कबूल किया कि वह पिछले 10-15 साल से लोगों को थूक वाली रोटियां खिला रहा हैं,क्योंकि उसे hindu से नफरत हैं और वो हिंदूओ को काफ़िर मानता हैं
— Kajal Hindustani (@kajal_jaihind) February 24, 2021
आगे से शादी या कोई भी फ़ंक्शन में कन्फ़र्म करके जाना की रसोईया कौनसे धर्म का है,वरना खाने के साथ इनका थूक भी मिलेगा? pic.twitter.com/2KRtjHF9pe
साथ ही, नौशाद अलग-अलग ठेकेदारों के साथ इस तरह के कार्यक्रमों में जाता था। मोहम्मद नौशाद से जुड़े अन्य लोगों के साथ भी पूछताछ की जाएगी। नौशाद के मोबाइल की कॉल डिटेल्स भी जुटाई गई है। पुलिस उससे जुड़े लोगों को पकड़ कर पूछताछ करेगी क्योंकि उसे संदेह है कि शहर में इस तरह का पूरा का पूरा गैंग कार्य कर रहा हो सकता है। सबसे पहले उसे ले जाने वाले ठेकेदारों से पूछताछ होगी।
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.