जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के बांदीपोरा जिले का एक दूरस्थ गांव अपनी पूरी 18 प्लस आबादी को कोविड ​​​​-19 के खिलाफ वैक्सीन लगाने वाला भारत का पहला गांव बन गया है। अनुच्छेद 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में केंद्र का सीधा दखल है ऐसे में अधिकारियों की अथक मेहनत ने 362 की 18 प्लस आबादी वाले ‘वेयान हैमलेट’ गांव को राष्ट्रीय स्तर पर ये उपलब्धि दिलाई है।

अधिकारियों के मुताबिक ये गांव बांदीपोरा के जिला मुख्यालय से 28 किलोमीटर की दूरी पर है, जिसमें से 18 किलोमीटर का सफर पैदल चलकर तय करना पड़ता है, क्योंकि वहां तक जाने के लिए कोई सड़क मार्ग नहीं है। अधिकारी ने कहा कि सभी नागरिकों को वैक्सीन देने का काम कठिन था, क्योंकि गांव में खानबदोश परिवार रहते हैं और वो ऊंचे स्थानों पर पशुओं को चराने के लिए जाते हैं। गांव में इंटरनेट की सुविधा नहीं थी ऐसे में ऊंचाइयों पर बसे हुए लोगों को वैक्सीनेशन करवाने का काम मुश्किल बेशक था मगर नामुमकिन नहीं। देश की मुख्यधारा से जुड़ चुके जम्मू कश्मीर के प्रशासन ने मगर इस कठिन काम को करने की ठानी और आज यह गांव एक मिसाल बन चुका है।

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.