8 आरोपियों में से एक आर्यन ही सिर्फ “मजलूम और डरा हुआ ___) कैसे और क्यूँ ??

आज भी घनघोर और घमासान बहस के बाद , शिंदे साब जैसे बहुत ही महँगे वाले वकील साब को बदलने के बावजूद और पूरे तीन दिनों तक जेल में बंद रहने के बावजूद भी किंग खान के पुत्तर ओह माफ़ करियेगा मात्र 23 साल के अबोध मासूम लफंडर बच्चे को अदालत ने आज भी जमानत नहीं दिया और आदेश को भी 20 अक्टूबर तक सुरक्षित रख लिया है। यानि अब आर्यन अगले कुछ दिनों तक और भी वहीँ जेल की रोटी खाएंगे और जेल का पानी पीयेंगे। बताओ भला
तो हुआ यूँ कि बहुत ही रईस शाहरुख के उतने ही रईस पुत्तर गलत संगत में पड़ गए , अब बड़े पापा के पूत थे तो बीड़ी चिल्लम तो क्या पीते खाते सो सीधा अपने लेवल के हिसाब से ड्रग्स से शुरू किया और थोड़े दिनों बाद धरे भी गए। बस इसके बाद से ही फिल्म जगत के सभी लोग आर्यन के बहाने से शाहरुख का साथ देने के लिए सोशल नेट्वर्किंग साइट्स पर सक्रीय हो गए।
एक से बढ़कर एक भावुक नोट्स लिखे जाने लगे , तख्तियां और चिट्ठियाँ लिखी जा रही हैं , कोई इसे मजलूम मुस्लिमों पर अत्याचार बता रहा है तो कोई शाहरुख को इस ब्रह्माण्ड का सबसे बड़ा हीरो होने के कारण निशाने पर लिया जा रहा है बताया। कुल मिला कर यही समझिये कि इतनी दिलासा तो शिल्पा शेट्टी को लोगों ने तब नहीं दी थी जब उनके मासूम पति राज कुंद्रा भी ऎसी ही एक छोटी मोटी नादानी करते हुए पकडे जाने पर जेल होकर आए हैं।
अगर वाकई इस सारे मामले में शाहरुख खान के मुस्लिम होने और बड़े अभिनेता होने के कारण साजिशन जैसे किसी की ओर बार बार इशारा किया जा रहा है तो उन्हें ध्यान में ये रखना चाहिए , कि इस सारे अपराध में आर्यन के अलावा ,अरबाज़ सेठ मर्चेंट ,मुनमुन धामेचा ,इश्मीत सिंह ,नूपुर सारिका ,गोमित चोपड़ा और मोहक जसवाल भी आरोपी हैं और आर्यन के हमउम्र हैं युवा हैं और इत्तेफाकन एक भी मुस्लिम नहीं है।
इन परिस्थतियों में आर्यन और बाकी अन्य सभी को फिलहाल तो जमानत मिलती नहीं दिख रही है।
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.