इसमें कोई संशय नहीं है कि जब से योगीजी यूपी की सत्ता में आये हैं, यूपी की आबोहवा ही बदल गई है, जहां एक तरह हर रोज यूपी दिन दूनी रात चौगूनी तरक्की कर रहा है, वहीं 2017 से पहले सत्ता की गोद में बैठे माफियाओं ने जो खूब मलाई खाई है योगी जी अब उसका सारा हिसाब-किताब ले रहे हैं.

दरअसल योगी सरकार अपराधियों के लिए काल बन कर आई है इसमें कोई दो राय नहीं है, क्या अतीक अहमद क्या मुख्तार अंसारी योगी राज में इन जैसे माफिया घुटनों के बल आ चुके हैं. न सिर्फ इनके काले साम्राज्य पर योगी सरकार का बुलडोजर चल रहा है बल्कि इनकी और इनके परिवार की अवैध संपत्ति भी सरकार जब्त कर रही है.

इसी कड़ी में सीएम योगी ने लूकरगंज में पूर्व सांसद अतीक अहमद के कब्जे से छुड़ाई गई जमीन पर गरीबों के लिए बनने वाले आवास के शिलान्यास के बाद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि , “वर्ष 2017 से पहले गरीबों व व्यापारियों की संपत्ति पर कब्जा होता था। आज प्रयागराज में कुख्यात माफियाओं के कब्जे से मुक्त कराई गई जमीन पर गरीबों के लिए निःशुल्क आवास की दो स्कीम लॉन्च होने के अवसर पर मैं आप सभी को बधाई व शुभकामनाएँ देता हूँ।”

साथ ही समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि  “यह समाजवादी इत्र नहीं, समाजवादी बदबू है, जो गरीबों की बद्दुआ लेकर प्रदेश में फैलाई जा रही है। यह गरीब की आह की प्रतीक है। किसी गरीब को मकान, अन्न व यूपी सरकार की अन्य योजनाओं से वंचित करके जो पैसा इन्होंने लूटकर रखा था, आज दीवारों से निकल रहा है।”

जाहिर है ये योगी सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति का ही परिणाम है कि आज पेशेवर माफियाओं और अपराधियों की जमीनों को कब्जों से मुक्त करके उन पर गरीबों के लिए आवास बनाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह आवास गरीबों को पहले भी दिए जा सकते थे, लेकिन पिछली सरकारों की रुचि नहीं थी।

उन्होंने आगे कहा, “मैं कह सकता हूँ कि उत्तर प्रदेश में किसी माफिया की हैसियत नहीं है, जो किसी गरीब, व्यापारी या कमजोर की संपत्ति पर कब्जा कर सके। अगर उसने किसी कालखंड में किसी सार्वजनिक संपत्ति पर कब्जा किया है तो उसकी अवैध कमाई पर अब यूपी सरकार का बुलडोजर चल रहा है।”

वहीं योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा है कि माफिया अतीक अहमद से खाली कराई गई 1731 वर्ग मीटर जमीन पर 458.88 लाख की लागत से 76 फ्लैट बनाए जा रहे हैं.

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.