मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को गोरखपुर शहर विधानसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल कर दिया. योगी जी के नामांकन के समय केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मौजूद थे. गोरखपुर के महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज में आयोजित जनसभा के बाद मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ कलेक्ट्रेट पहुंचे और उन्होंने नामांकन पत्र दाखिल किया.

वहीं दाखिल पर्चे के साथ दिए गए शपथ पत्र के मुताबिक सीएम योगी आदित्यनाथ की संपत्ति में पिछले चार साल में करीब 59 लाख रुपये की बढ़ोतरी हुई है। एमएलसी चुने जाने के समय उनकी संपत्ति 95.98 लाख रुपये थी जो अब बढ़कर 1 करोड़ 54 लाख, 94 हजार 54 रुपये है। इसमें 1 लाख रुपये नकद है.

किन-किन चीजों के मालिक हैं CM योगी :

* सीएम योगी के दिल्ली, लखनऊ और गोरखपुर की 6 जगहों पर अलग-अलग बैंकों में कुल 11 अकाउंट्स हैं. इन खातों में 1 करोड़ 13 लाख 75 हजार रुपये से ज्यादा जमा हैं.

* सीएम योगी के पास जमीन या घर नहीं है. लेकिन उनके पास नेशनल सेविंग स्कीम्स और बीमा पॉलिसियों के 37.57 लाख रुपये हैं.

* योगी आदित्यनाथ के पास 49 हजार रुपये के सोने के कान के कुंडल हैं. जिसका वजन 20 ग्राम है. साथ ही CM योगी 10 ग्राम सोने की चेन में रुद्राक्ष की माला पहनते हैं, जिसकी कीमत 20 हजार रुपये है.

* सीएम योगी के पास 12 हजार रुपये का एक मोबाइल फोन भी है. पिछली बार योगी जी ने अपने पास दो कार होने की बात बताई थी, लेकिन इस बार उनके पास एक भी कार नहीं है.

* योगी जी अपने पास हथियार भी रखते हैं. उनके पास 1 लाख रुपये की रिवॉल्वर और 80 हजार रुपये की राइफल है.

पहली बार विधायक का चुनाव लड़ रहे योगी आदित्यनाथ ने अपना पहला चुनाव 26 साल की उम्र में लड़ा था. 1998 में पहली बार गोरखपुर से लोकसभा चुनाव लड़ा और जीता.  2017 में योगी आदित्यनाथ यूपी के मुख्यमंत्री बने. उसके बाद उन्होंने सांसद के पद से इस्तीफा दिया. इसके बाद वो विधान परिषद के सदस्य चुने गए।

 

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.