देश आर्थिक संकट में है अत: अरबों रुपए के पटाखे जलाने के स्थान पर वे पैसे परिवार के लिए उपयोग  करें !

 पटाखों पर प्रतिबंध केवल हिंदुओं के दीपावली इत्यादि त्योहारों के समय ही नहीं, अपितु क्रिकेट मैच में विजय मिलने पर, ‘आइपीएल’ प्रतियोगिता का आरंभ होने पर, चलचित्र कलाकारों के कार्यक्रमों में, साथ ही ईसाई नववर्ष के निमित्त होनेवाली सभी प्रकार की आतिशबाजी पर भी लगाया जाना चाहिए । शासनकर्ता अथवा न्यायालयों द्वारा पटाखों पर प्रतिबंध लगाते समय जाति-धर्म के अनुसार भेदभाव करना पूर्णत: अनुचित है । वर्तमान में देश की सीमा पर युद्ध की स्थिति है । देश आर्थिक संकट में है तथा महंगाई में भी वृद्धि हुई है । ऐसे में हिन्दू समाज द्वारा दीपावली में पटाखों पर प्रतिवर्ष अरबों रुपए खर्च करने की तुलना में, वह पैसे त्योहार पर परिवार के कल्याण हेतु उपयोग करें, ऐसा आवाहन हिन्दू जनजागृति समिति ने किया है ।

     हिन्दू जनजागृति समिति विगत 19 वर्षों से पटाखों द्वारा होने वाले प्रदूषण और देवताओं के चित्रों की अवमानना रोकने के लिए पूरे देश में अभियान चला रही है । इसके अंतर्गत हस्तपत्रकों का वितरण, प्रशासन को निवेदन देना, सामाजिक माध्यमों से जागृति करना, जनप्रबोधन के लिए ऑनलाइन चर्चासत्रों का आयोजन किया जा रहा है । इस अभियान में पूरे देश के अनेक राष्ट्रप्रेमी नागरिक सहभागी होते हैं । पटाखों के कवर पर श्रीलक्ष्मी, श्रीकृष्ण, श्रीविष्णु इत्यादि देवता, साथ ही नेताजी सुभाष चंद्र बोस और अन्य राष्ट्रपुरुष तथा श्रद्धा केंद्रों के चित्र छापने से चित्रों द्वारा उनका अपमान होता है । दीपावली में जिन श्री लक्ष्मी माता की हम पूजा करते हैं, उनके ही चित्र वाला ‘लक्ष्मी बम’ फोडकर चित्र के चिथडे करना, यह तो श्री लक्ष्मी देवी का घोर अपमान ही है । ऐसा करने से क्या कभी हम पर श्री लक्ष्मी देवी की कृपा होगी ?, इसका हिन्दुओं ने विचार करना चाहिए । साथ ही अभी भारतीय बाजार में बडी संख्या में चीनी पटाखे बेचे जा रहे हैं । चीन भारत से पैसा कमा कर उसका उपयोग सीमा पर भारत के विरोध में कर रहा है । इसलिए शत्रु राष्ट्र को सहायता हो, ऐसी कोई भी कृति देशवासी न करें, ऐसा आवाहन हिन्दू जनजागृति समिति ने हिन्दू समाज से किया है ।

रमेश शिंदे,राष्ट्रीय प्रवक्ता, हिन्दू जनजागृति समिति

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.