तीन तलाक मुस्लिम महिलाओं के लिए एक अभिशाप है जो उनकी पूरी ज़िन्दगी बर्बाद कर के रख देता है. तीन तलाक के खिलाफ केंद्र की मोदी सरकार ने कानून भी बनाया बावजूद इसके तीन तलाक के मामले पूरी तरह से खत्म नहीं हो रहे हैं.
ऐसी ही एक मामला उत्तर प्रदेश के वाराणसी से है. वहां एक मुस्लिम महिला ने पुलिस थाने में उसके शौहर के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है. महिला ने बताया कि उसके शौहर ने उसे इसलिए तलाक दे दिया क्योंकि उसने देह व्यापार में घुसने और ऑर्केस्ट्रा में नाचने से मना कर दिया था।
अब पीड़िता ने पुलिस थाने में इस संबंध में अपने शौहर नसीम अहमद, उसकी अम्मी और दो बहनों के ख़िलाफ़ शिकायत दर्ज करायी है । पुलिस के मुताबिक महिला ने बताया कि साल 2007 में उसका निकाह जौनपुर जिले के मुंगरा बादशाहपुर इलाके में रहने वाले नसीम अहमद से हुआ था। इसके बाद दोनों के 3 बच्चे हुए। महिला का आरोप है कि साल 2015 में नसीम और उसके घरवालों ने उसके परिवार से 2 लाख रुपए मांगे थे जबकि उसके पिता एक रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नसीम पर आरोप है कि वो अपनी बीवी से ऑर्केस्ट्रा में डांस करने के लिए दबाव बनाता था और उसे देह व्यापार में ढकेलने के लिए मजबूर करता था। महिला ने बताया कि ससुराल वालों के अत्याचार से बचाने के लिए उसकी अम्मी ने ससुराल में 5000 रुपए देने शुरू कर दिए थे ताकि उसे किसी तरह मजबूर न किया जाए। बावजूद इसके नसीम के घरवालों ने अगस्त 2021 में महिला को घर से निकाल दिया। वह बार-बार अपने शौहर से घर बुलाने को कहती रही। लेकिन, कोई सुनवाई नहीं हुई। लेकिन इस बार जब उसने फोन किया तो उसके शौहर ने फोन पर तलाक-तलाक-तलाक कहकर उससे रिश्ता तोड़ दिया .
तीन तलाक एक ऐसी कुप्रथा है जिसे पूरी तरह से खत्म करना बेहद जरुरी है, शायद हर रोज मुस्लिम महिलाओं को डर के साये में जीना पड़ता है, कब किस छोटी से गलती की वजह से उन्हें तीन बार तलाक सुनना पड़ा जाए. कई बार उनकी गलती नही होने पर भी इनका पति इनको तीन बार तलाक बोल देता है या फिर सोशल मीडिया के जरिये जैसे व्हाट्सएप्प, फेसबुक पर लिख कर या फिर किसी वीडियो कॉल के जरिये उन्हें तलाक बोल देता है। जिसके बाद उन्हें इस अभिशाप को झेलना पड़ता है। जाहिर है औरत को मात्र एक मनोरंजन और भोग की वस्तु समझने वालों की कोई कमी नहीं। सवाल ये कि आखिर ऐसे लोगों पर कब लगाम लगेगी?
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.