एकजुट जम्मू के अध्यक्ष अधिवक्ता अंकुर शर्मा ने सोमवार को ‘एकम सनातन भारत’ पार्टी शुरू करने की घोषणा की। शर्मा ने एक ट्वीट में कहा, “हम औपचारिक रूप से” एकम सनातन भारत “को अखिल भारतीय राष्ट्रीय राजनीतिक सनातनी विकल्प घोषित करते हैं। पार्टी देश भर में 2024 का संसदीय चुनाव लड़ेगी।” उन्होंने पार्टी के सप्त सिद्धांत (7 प्रिंसिपल) को भी साझा किया, जिसमें हिंदू मंदिरों पर राज्य का नियंत्रण समाप्त करना, गोहत्या पर पूर्ण प्रतिबंध, वक्फ अधिनियम और पूजा स्थल अधिनियम को निरस्त करना और हिंदुओं को स्थापित करने और स्वायत्तता का अधिकार देने के लिए अनुच्छेद 30 में संशोधन करना शामिल है। शिक्षण संस्थानों का संचालन करें।
कल सुबह से इंडिया स्पीक डेली यूट्यूब चैनल पर इस बात की चर्चा हो रही थी जिसमें संदीप देव, अंकुर शर्मा एवं मधु मधु किश्वरी जैसे प्रसिद्ध अनेक लोग थे वे आपस में राजनीतिक मुद्दो पर चर्चा कर दल थे साथ ही साथ अनेक लोगों को की आलोचना कर रहे थे लिबरल डॉग नें ट्वीट कर बताया कि इस बात की घोषणा सबसे पहले इंडिया स्पीक डेली के संस्थापक संदीप देव ने किया, घोषणा से लोगों में रूचि दिखाई के साथ अनेक लोग इस दल के विरुद्ध भी बोल रहे है. सूत्रों के अनुसार अनेक लोगों नें इस दल के लिए चंदा एवं दान प्रारंभ करने वाले हैं एवं इस मामले की जानकारी अधिक लोगों के पास नहीं है।
अंकुर शर्मा नें ट्वीट कर बताया ”एकजुट सनातन भारत पार्टी” के सप्त सिद्धांत:
1). संविधान में संशोधन कर केवल 5% से कम जनसंख्या वाले समाज को अल्पसंख्यक का दर्जा देना।
2). मंदिर और मठों को सरकारी नियंत्रण से मुक्त करवाना।
3). J&K का पुनर्गठन कर कश्मीर को 2 केंद्र शासित प्रदेशों में बाँट, हिंदू बहुल जम्मू संभाग को स्वतंत्र राज्य बनाना ।
4). गो-वध पर संपूर्ण प्रतिबंध एवं गाय को राष्ट्रीय धरोहर घोषित करना एवं कश्मीर में स्तिथ भगवान सूर्य के प्राचीन “मार्तण्ड सूर्य मंदिर” की पुनर्स्थापना करना ।
5).वक्फ एक्ट, Places of Worship Act, 1991 एवं सच्चर कमेटी के क्रियान्वयन को तत्काल निरस्त करना । संविधान के अनुच्छेद 30 को संशोधित कर हिंदुओं को भी अपने स्वायत शिक्षण संस्थान स्थापित एवं संचालित करने का मौलिक अधिकार देना ।
6). जनसांख्यिकी हमले (Demographic Invasion) को रोकना और जनसांख्यिकी संतुलन स्थापित करना ।
7). केवल विकास नहीं, संस्कृति, इतिहास, अध्यात्म और पर्यावरण के साथ संपूर्ण विकास !
आज हम “एकम सनातन भारत” राष्ट्रीय सनातनी विकल्प की आधिकारिक घोषणा करते हैं।
We formally declare “Ekam Sanatan Bharat” a Pan India National Political Sanatani Alternative.
Party shall contest 2024 Parliamentary Elections across the country.
पार्टी के सप्त सिद्धांत चित्र में। pic.twitter.com/dFJHbnRp1R
— Ankur Sharma (@AnkurSharma_Adv) March 27, 2023
'एकम सनातन भारत' पार्टी की स्थापना के 'सप्त सिद्धांत'@AnkurSharma_Adv @sdeo76 @agnivrt @anshul_aliganj @RituRathaur @madhukishwar pic.twitter.com/pExOSukJtb
— Tyrion Kumar Lannister (@KumarTyrion) March 27, 2023
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.