अतिवर्षा के कारण महाराष्ट्र राज्य के रत्नागिरी जिले के चिपळूण तहसील में आई बाढ के कारण शहर और ग्रामीण क्षेत्र के कुछ भाग अधिक क्षतिग्रस्त हुए हैं । अनेक घरों में पानी घुसने के कारण जीवन उपयोगी सामग्री खराब हो गई है । ऐसे में सामाजिक कर्त्तव्य की दृष्टि से बाढ पीडितों को सहायता मिले; इसलिए हिन्दू जनजागृति समिति, सनातन संस्था और स्थानीय संस्था-संगठनों द्वारा चिपळूण के बाढ पीडितों में अनाज का वितरण किया गया । अब तक 2,302 लोगों में अनाज वितरण किया गया है, जिसमें तेल, चावल, आटा, मसाले, प्याज, आलू, मोमबत्ती, माचिस इत्यादि का समावेश है ।
चिपळूण शहर के मुरादपुर भोईवाडी, मुरादपुर साई मंदिर विभाग, शंकरवाडी, साथ ही ग्रामीण भाग के दादर, कादवड इन क्षेत्रों में 2 स्थानों पर पुल ढहने से वहां सहायता पहुंचने में बाधा निर्माण हुई थी । इसलिए वैकल्पिक मार्ग से सहायता पहुंचाई गई । साथ ही भूस्खलन के कारण विस्थापित हुए ओवळी (सुकीवलीवाडी), दादर, दादर कादवड में जिनके घर बह गए उनकी सहायता की गई ।
28 जुलाई को सुसंस्कृत ग्रुप मिरजोळे, रत्नागिरी और श्रीनगर उत्सव मंडल, रत्नागिरी एवं हिन्दू जनजागृति समिति के संयुक्त तत्वाधान में क्रमश: दळवटणे बागवाडी और समर्थनगर सती में सामग्री वितरित की गई तथा 29 जुलाई को चिपळूण तहसील के मजरे काशी स्थित भुवडवाडी, साळुंखेवाडी, पेडणेकरवाडी और चिपळूण शहर के कुंभारवाडी इन भागों में बाढ पीडितों की सहायता की गई । बाढ पीडितों से प्रेमपूवर्क हालचाल पूछकर उन्हें सांत्वना दी गई ।
रमेश शिंदे,राष्ट्रीय प्रवक्ता, हिन्दू जनजागृति समिति,
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.