ताजमहल का मतलब आखिर है क्या ? और लोग समझ क्यों नहीं पाते?

उत्तर भारत के आगरा नगर में यमुना नदी के तट पर एक भव्य सुंन्दर भवन खड़ा है जिसे ताजमहल के नाम से जाना जाता है, भारत में आने वाले अनेक पर्यटकों का ये प्रमुख आकर्षक केंद्र और संसार में अनेक अनेक अति प्रसिद्ध भवनों में से एक है…

300 वर्षो के गलत प्रचार के दवाब के बाद दर्शको का ध्यान भवन के अन्य विशेष लक्षणों को छोड़कर केवल उन 2 कब्रों की और ही केंद्रित किया जाता है जो भवन के अंदर है

जिसका परिणाम ये हुआ की भवन के इतिहास और शिल्पकला, इन दोनों के अध्यन्न बहुत हानि हुई

अगर आप ताजमहल गए होंगे तो आपने देखा होगा की वह आपको भाड़े के गाइड मिल जायेंगे जो आपको वही कहानी बताएँगे जो उन्होंने सुनी हुई है पर इसमें उन बेचारो की भी कोई गलती नहीं है चलिए ताजमहल के कुछ मुख्य बिंदु स्पष्ट करते है

पहले तो आप सबको ताज़ और ताज में अंतर समझना होगा जिसे आप ताजमहल कहते हो उसे समझिए ताजमहल मे ताज एक हिंदी शब्द है और महल एक संस्कृत शब्द है

ताजमहल की रोमांटिक कथा झूंठी

आम लोग आज भी ये समझते है की ताजमहल का नाम इसमें दफनाई गई महिला मुमताज़ महल के नाम पर रखा गया है, पहली बात तो ये है की शाहजहां की पत्नी का नाम मुमताज़ महल नहीं बल्कि मुमताज़-उल-जमानी था दूसरी बात मुमताज़ की स्मृति में बने उस भवन को नामांकित करने के लिए शुरू के दो अक्षर हटाकर शेष हिस्सा भवन का नाम बनता है अब कोई ये बताए की किस व्याकरण का नियम है और आपको ध्यान देना होगा की वो ताज है ताज़ नहीं

ताजमहल का गलत उच्चारण

पर मान लेते है की उस महिला मुमताज़ के नाम पे भवन का नाम पड़ा तो उसका नाम ताज़महल कहा जाना चाहिए था ना की ताजमहल यही एकमात्र शब्द ही सारी पोल पट्टी खोल देता है

बादशाहनामे में स्वीकार किया गया है

ताजमहल को मुसलमानी मकबरा बनाने के लिए हिन्दू राजप्रासाद ताजमहल को अधिकृत किया ये आत्मस्वीकृति शाहजहां के दरबारी इतिहास में उसके वैतनिक इतिहासकार मुल्ला हमीद लाहौरी के द्वारा लिखित है, बादशाहनामे ने शाहजहां जो उसके दरबारी इतिहासकार मुल्ला हमीद लाहौरी ने लिखी है उसमे शाहजहां के पहले 20 वर्षो के शासन का इतिहास है

आगे भी इस श्रंखला के और पार्ट मै पब्लिश करूँगा ये इसका पहले पार्ट है

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.