मोदी सरकार की चीन पर फिर ‘डिजिटल स्ट्राइक’!

भारत सरकार ने चीन पर डिजिटल स्ट्राइक करते हुए एक बार फिर बड़ी कार्यवाई की है। भारत सरकार ने PubG समेत 118 चीनी एप्स को भारत में प्रतिबंधित कर दिया है आपको बता दें कि सुरक्षा एजेंसियों ने सरकार को ऐसी एप्स की सूची सौंपी थी जिससे भारत की जनता की संप्रभुता पर संकट था।
Government blocks 118 mobile apps which are prejudicial to sovereignty and integrity of India, Defence of India, Security of State and Public Order: Govt of India
— ANI (@ANI) September 2, 2020
PUBG MOBILE Nordic Map: Livik, PUBG MOBILE LITE, WeChat Work & WeChat reading are among the banned mobile apps. pic.twitter.com/VWrg3WUnO8
आपको याद दिला दें इससे पहले भारत सरकार 104 चीनी एप्स पर प्रतिबंध लगा चुकी है। गलवान घाटी में सुरक्षा बलों के साथ हुई हिंसक झड़प के बाद सरकार ने Shareit, Tiktok समेत कई एप्स को बैन कर दिया था। 29 अगस्त की रात को एक बार फिर भारत और चीनी सेनाएं आमने-सामने थी ऐसे में सरकार ने एक बार फिर 118 चीनी एप्स को भारत में प्रतिबंधित कर दिया है।
118 चीन की एप जिन्हें सरकार ने बैन किया है
Appendix
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.