13 सितंबर तारीख का भारत एकीकरण में बहुत महत्व है। 13 सितंबर,1948 के दिन सरदार पटेल ने हैदराबाद को भारत में विलय करवाने के लिए सैन्य अभियान ‘आपरेशन पोलो’ को मंजूरी दी थी। गौरतलब है कि हैदराबाद का निजाम भारत विलय के लिए तैयार नहीं हो रहा था और कभी पाकिस्तान कभी स्वतंत्र विदेश नीति की ख्याली शर्तें रख रहा था। हैदराबाद के निजाम की गुस्ताखी इस हद तक बढ़ चुकी थी कि उसने संविधान सभा में अपने प्रतिनिधि भेजने से इनकार करते हुए यह घोषणा कर दी थी कि आजादी के बाद वह ब्रिटिश कॉमनवेल्थ का सदस्य बन कर एक अलग राज्य बनाना चाहता है। हैदराबाद में 85 फ़ीसदी हिंदू जनसंख्या थी बावजूद इसके सभी प्रशासनिक पदों और पुलिस में मुस्लिम ही थे।


जब निजाम की ब्लैकमेलिंग काम ना आई तो उसने नया पैंतरा चलते हुए भारत सरकार को डराते हुए कहा कि वह पाकिस्तान में हैदराबाद का विलय चाहता है। निजाम लगातार भारत सरकार को धमकियां दे रहा था कि अगर हैदराबाद के भारत में विलय की कोशिश की गई तो इसके चलते हैदराबाद में इतना रक्तपात होगा कि स्थिति संभल नहीं पाएगी। मगर लौह पुरुष सरदार पटेल अलग ही इरादों के बने थे उन्होंने निजाम की किसी भी शर्त को मानने से इनकार कर दिया। इससे गुस्सा होकर निजाम ने भारतीय करेंसी को हैदराबाद में प्रतिबंधित कर दिया। निजाम ने पाकिस्तान को ₹20 करोड़ का कर्ज भी दिया।अकबरुद्दीन ओवैसी जिस पार्टी को चलाता है उसका पहला संस्थापक कासिम रिजवी हैदराबाद में जगह-जगह घूमकर सांप्रदायिक बयानबाजी करने लगा और उसने मुसलमानों को दंगा करने के लिए उकसाया। कासिम रिजवी ने बयान दिया कि अगर भारत सरकार हैदराबाद में दखल देती है तो उसे डेढ़ करोड़ हिंदुओं की हड्डियां और राख मिलेंगी। 21 जून 1948 को लॉर्ड माउंटबेटन के इस्तीफे के बाद से ही मुस्लिम रजाकारों ने हैदराबाद में हिंदुओं पर आतंक बरपाना शुरू कर दिया, डर कर हिंदू हैदराबाद से बाहर भागने लगे इसमें वामपंथी कार्यकर्ताओं ने मुस्लिम रजाकारों का साथ दिया।


मुस्लिम रजाकारों के दंगों से व्यथित होकर सरदार पटेल ने मेजर जनरल जे एन चौधरी और लेफ्टिनेंट जनरल राजेंद्र सिंह को 13 सितंबर,1948 के दिन आदेश दिए कि भारतीय सेना हैदराबाद में ‘ऑपरेशन पोलो’ शुरू करे। 17 सितंबर 1948 को हैदराबाद की सेना ने भारतीय फौज के आगे आत्मसमर्पण कर दिया और इस कार्रवाई में 800 रजाकार मुस्लिम दंगाई मारे गए।

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.