श्री राम जन्मभूमि समर्पण निधि के तहत रामलला को समर्पित हुआ तीन हजार करोड़ रूपया। देशव्यापी राम जन्मभूमि समर्पण निधि के द्वारा एकत्रित किए गए धन का आंकड़ा पहुंचा 3000 के पार, 31 मार्च तक कुल संकलन का आंकड़ा हो सकता है 3500 करोड़, श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र कार्यालय के प्रभारी प्रकाश गुप्ता का बयान।31मार्च तक पूरी होगी ऑडिट। 3500 करोड़ टोटल समर्पण निधि होने का है अनुमान।
हर महीने राम भक्त रामलला को भेजते हैं एक करोड़ रुपए के ऊपर की धनराशि,चेक और नगदी मिला कर धन राशि का आंकड़ा पहुंचता है एक करोड़ के ऊपर। राम जन्मभूमि पर राम मंदिर के लिए विश्व हिंदू परिषद के द्वारा चलाए जा रहे समर्पण निधि अभियान समाप्त हो गया है। समर्पण निधि अभियान के तहत प्राप्त निधि का संकलन बैंक और ट्रस्ट अभी कर रहा है जिसमें 3000 करोड़ रुपए अभी तक काउंट किए गए हैं लेकिन राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट कार्यालय के प्रभारी प्रकाश गुप्ता की माने तो यह आंकड़ा लगभग 3500 करोड़ तक जाएगा। डेली रूटीन में रामलला को जो धनराशि मिल नहीं है नगद,दान पात्र तथा कोरियर और डाक के माध्यम के द्वारा जो दान आ रहे हैं उसका आंकड़ा हर महीने लगभग एक करोड़ के ऊपर पहुंच जा रहा है।
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.