क्या शेख आलम ने जो बोला वही ममता बनर्जी का अंदरूनी घोषणापत्र है? क्या वाकई 4 पाकिस्तान बन सकते हैं?
तृणमूल कांग्रेस नेता शेख आलम ने कहा है कि यदि 30 फ़ीसदी मुसलमान इकट्ठे हो जाएं तो चार पाकिस्तान बन सकते हैं।
तृणमूल कांग्रेस नेता शेख आलम ने कहा है कि यदि 30 फ़ीसदी मुसलमान इकट्ठे हो जाएं तो चार पाकिस्तान बन सकते हैं।
पश्चिम बंगाल में अपनी जमीन खिसकती देख तृण मूल कांग्रेस भड़काऊ बयानबाजी पर आ गई है। चुनाव में तृणमूल कांग्रेस का महज इतना ही उद्देश्य है कि कैसे भी कर मुस्लिम वोटों को हासिल किया जाए। तृणमूल कांग्रेस (TMC) के नेता शेख आलम ने भड़काऊ बयान दिया है और कहा है कि अगर भारत के 30 फीसदी भी मुसलमान अगर साथ आ जाएं तो 4-4 पाकिस्तान बन जाएगा।
टीएमसी नेता शेख आलम ने कहा, ‘वो लोग जो घटना यहां करके गए है, अगर हम चाहते तो अपने लड़कों को हुकुम देते और वो लोग साफ हो जाते… उनकी लाठी के साथ काट कर फेंक देते, लेकिन हमने नहीं किया… क्योंकि हम ममता बनर्जी के ऊपर विश्वास करते हैं और उनके विश्वासपात्र हैं.। उन्होंने आगे कहा, ‘हम जो अल्पसंख्यक लोग 30 प्रतिशत हैं और वो 70 प्रतिशत हैं. अगर पूरे भारत में हम 30 प्रतिशत लोग इकठ्ठा हो जाते है तो हम 4 -4 पाकिस्तान बना सकते हैं. फिर कहां जाएंगे ये 70 प्रतिशत लोग?
जाहिर है पश्चिम बंगाल चुनाव के लिए जिस तरीके से तृणमूल कांग्रेस मुस्लिम वोटों को लामबंद कर रही है उसके चलते तृणमूल नेता शेख आलम ने एक तरीके से तृणमूल कांग्रेस का घोषणा पत्र ही पढ़ दिया है। इस तरीके के भड़काऊ बयान जिसमें यह कहा जाए कि हम 30 फ़ीसदी लोग इकट्ठा हो जाए जो चार पाकिस्तान बना सकते हैं इसका सीधा सा मतलब है कि देश में एक बार फिर से मजहब और कट्टरपंथ के नाम पर विभाजनकारी शक्तियां अपनी आवाज उठा रही हैं।
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.