एक बार फिर देश के कई शहरों में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है लेकिन महाराष्ट्र में हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं, हालात इस कदर बिगड़ती जा रही है जिसका अंदाजा लगा पाना मुश्किल है. महाराष्ट्र के बीड जिले से दिल को ऐसी झकझोरने वाली तस्वीर सामने आयी है जिसे देखकर आपके मुंह से निकल जाएगा हे भगवान हमें ऐसा दिन भी देखना पड़ रहा है.
दरअसल मंगलवार को बीड जिले में आठ लोगों की कोरोना से मौत हो गई जिसके बाद आनन-फानन में जिला प्रशासन ने एक अस्थायी श्मशान में एक ही चिता बनाकर आठों शवों को जला दिया. दाह संस्कार का फोटो वायरल होते ही जिला प्रशासन के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. कहा जा रहा है कि प्रशासन की तरफ से मृतकों के परिजनों को सामूहिक चिता जलाने को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई थी. मरने वाले सभी लोगों की उम्र 60 साल से अधिक बताई जा रही है, मरने वालों में एक महिला भी शामिल है.
इधर विश्व हिन्दू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “महाराष्ट्र की बीड जिले में 8 COVID-19 संक्रमित हिन्दू शवों को प्रशासन ने एक ही चिता में जला दिया। दलील दी गई कि जगह कम थी। अगर ये शव मुस्लिमों या ईसाइयों के होते तब भी क्या एक ही कब्र में दफनाने की जुर्रत किसी की होती?” उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से इसका जवाब मांगा।
वहीं बीड में फिलहाल कोरोना के 4946 सक्रिय मामले हैं। पिछले 1 दिन में यहां कोरोना के 597 नए मामले सामने आए हैं। पूरे महाराष्ट्र में कोरोना के फिलहाल 5,01,559 सक्रिय मामले हैं और 56,652 की मौत हो चुकी है।
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.