पूरा देश आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर ‘अमृत महोत्सव’ की खुशियां मनाने में जुटा हुआ है, ‘हर घर तिरंगा’ अभियान को चलाया जा रहा है . लेकिन बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में तो तिरंगे का ही अपमान किया जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जिले के औराई पंचायत के पूर्व मुखिया द्वारा फहराए गए तिरंगे में अशोक चक्र की जगह चांद तारे कि चित्र बनी हुई है. वहीं इस ध्वज के बगल में एक और झंडा फहराया गया, जो हरे रंग का है।

फिलहाल पुलिस ने इस झंडे को उतरवा कर FIR दर्ज कर ली है। वहीं किसी भी तरह से माहौल खराब ना हो इसे देखते हुए आरोपियों के नाम का खुलासा नहीं किया गया है . रिपोर्ट के मुताबिक ये विवादित झंडा 9-10 अगस्त की रात को लगाया गया था।

वहीं औराई से बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री रामसूरत राय ने इस घटना में मोहम्मद इस्रायल नाम के शख्स को आरोपी बताया है। 10 अगस्त को इस वीडियो के साथ किए गए ट्वीट में उन्होंने लिखा, “बिहार के औराई विधानसभा अंतर्गत पाकर चौक पर राजद समर्थक पूर्व मुखिया मोहम्मद इस्रायल द्वारा तिरंगे का अपमान किया गया। तिरंगे में अशोक चक्र की जगह इस्लामिक चिह्न चाँद तारा छपा है। सरकार बदलते ही शासन का संस्कार दिखने लगा है।”

वहीं राष्ट्रीय ध्वज के अपमान के आरोप में एसडीओ पूर्वी ज्ञान प्रकाश ने पुलिस को पूर्व मुखिया पर राष्ट्रीय गौरव निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है।

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.