आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ को दर्शकों ने सिनेमाघरों में बुरी तरह से खारिज कर दिया है. 11 अगस्त को रिलीज हुई आमिर खान की फिल्म की कमाई का अंदाजा उसी वक्त लग गया था जब टिकटों की कमजोर एडवांस बुकिंग की खबर सामने आयी थी और पहले ही दिन सिर्फ 11 करोड़ की ओपनिंग , जाहिर है आमिर खान सो नहीं पा रहे होंगे. रिपोर्ट के मुताबिक फॉरेस्ट गंप की तुलना में आमिर खान के फिल्म की बनावट ना तो दर्शकों को पसंद आई और ना ही फिल्म समीक्षकों को.

लेकिन इतनी भद्द पिटवाने के बाद भी आमिर खान और उनके खासमखास लोगों को अभी भी उम्मीद है कि आमिर की डूबती नैया पार लग जाएगी. इसी में से एक नाम है चीन का .हो भी क्यों न भले ही आमिर खान का भारत के दर्शकों ने बॉयकॉट कर दिया हो लेकिन चीन में उनके चाहने वालों की कोई कमी नहीं है. जी हां चीनी स्कैम मॉडल का नाम आप लोगों ने कई बार सुना होगा जिसके दम पर कितनी ही घटिया से घटिया फिल्मों को भी सुपरहिट और सुपर ब्लॉकबस्टर करा दिया जाता है। लेकिन ये इतना आसान नहीं होगा आमिर मियां . दरअसल लाल सिंह चड्ढा के बॉयकॉट अभियान की सफलता के साथ ही आमिर खान के चीन के साथ कनेक्शन पर भी सवाल उठ रहे हैं। ये किसी से छिपा नहीं है कि बॉक्स ऑफिस पर लाल सिंह चड्ढा को अपनी लागत निकालने के भी लाले पड़े हुए हैं . ऐसे में चीन के पास कौन सी ऐसी जादू की छड़ी है जो वो घुमाएगा और आमिर की फिल्म सुपर-डुपर हिट हो जाएगी !

देखिए ये बातें यूं ही हवा-हवाई में नहीं कही जा रही हैं बल्कि इसी परिप्रेक्ष्य में चीनी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर आमिर खान की फिल्मों की कमाई को लेकर ईडी की जांच की मांग की गई है।बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने बड़ी बात कही है जिसके मुताबिक “आमिर खान की सीक्रेट सुपरस्टार भारत में 60 करोड़ कमाती है, लेकिन चीन में 900 करोड़ कमाती है, जबकि उसी समय बाहुबली फिल्म भारत में 1600 करोड़ कमाती है लेकिन चीन में मात्र 80 करोड़। NIA और ED को आमिर खान के मनी लौंड्रिंग की जांच करनी चाहिए।”

जाहिर है निशिकांत दुबे ने बड़े ही गंभीर मुद्दे की तरफ सबका ध्यान खींचा है. एक रिपोर्ट के मुताबिक देश की सबसे सक्सेसफुल फिल्म बाहुबली? नहीं, दंगल!  इसका कुल वैश्विक कलेक्शन 2100 करोड़ रुपये है ,जो भारत के किसी भी फिल्म के लिए सर्वाधिक है। लेकिन यहां भी एक झोल है, यह यूं ही नहीं हुआ। जब बाहुबली का कुल कलेक्शन 1900 करोड़ के आसपास पहुंचा तो दंगल के निर्माताओं की मानो पांव के नीचे से जमीन खिसक गयी कि कैसे दक्षिण भारत की फिल्म हमसे आगे बिना किसी नौटंकी के आगे निकल सकती है? बस क्या था दंगल को ले गए चीन और 70 करोड़ के बजट में बनी जिस दंगल ने भारत में ले देके 670 करोड़ के आसपास कमाई की थी, उसी फिल्म ने चीन में लगभग दोगुने मतलब 1400 करोड़ की कमाई कर ली। लेकिन यह तो कुछ भी नहीं. कुछ समय बाद जब आमिर खान की ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ आई तो इस फिल्म ने 900 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई की. लेकिन यहां फिर एक बड़ा झोल . जिस ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ फिल्म को अजय देवगन के ‘गोलमाल अगेन’ के सामने अपने मूल बजट से थोड़ा ज्यादा यानी लगभग 60 करोड़ रुपये निकालने में पसीने छूट रहे थे आखिर वो फिल्म एकदम से 900 करोड़ रुपये कैसे बटोर लाई? कारण साफ था, चीन का बॉक्स ऑफिस, जहां किसी को पता नहीं चलता कि ऑडियंस कौन है, फिल्म कितने लोगों ने देखी, कौन टिकट खरीदता है, कैसे कमाई होती है?

तो समझ गए आप कि अगर एक बार फिर आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा चीन में सुपर-डुपर हिट होती है और फिल्म की कमाई अच्छी होती है तो समझ जाइए कि कुछ न कुछ तो झोलझाल जरुर है, जिसका जांच एंजेसियों को पता लगाना होगा.

 

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.