चीन द्वारा चमगादड़ खा कर कोरोना हगने (बोले तो छी छी करना ) से जो बीमारी फैली उसने पूरी दुनिया को तहस नहस कर दिया है , हालाँकि पूरी दुनिया को ये विश्वास है कि इतने भयंकरतम अपराध करने के बावजूद भी चीन ज़रा सा भी सुधरा नहीं होगा और आज भी वहां केंचुए और जोंक तक खाया पकाया जा रहा होगा।
लेकिन इस कोरोना को भी दूर दूर तक ये अंदाज़ा नहीं होगा कि पिछले एक साल में दुनिया और देश में भी लोगों को लगातार मारते जाने और इस बीमारी के बेतहाशा फैलते जाने के बावजूद भी इस देश में उसे लोगों ने अपने ठेंगे पर रख दिया। किसी ने कोरोना को जला दिया तो किसी ने उसे बजा दिया , और किसी ने उसे अपनी राजनीति के लिए सज़ा लिया।
मगर कोरोन भी उस वक्त मारे शर्म के डूब मरने की हालत में हो जाता है जब सरे आम कोई हड़काते हुए कह देता है ” नहीं लगाना मास्क , दो दो बार UPSC का mains क्लीयर किया हुआ है , कोई मजाक समझा है क्या ” , लिल्लाह ! अब कईयों के तो कुछ भी नहीं पल्ले पड़ा होगा , कई सोच रहे होंगे कि जरूर ये UPSC कोरोना की ही कोई वैक्सीन होगी जो अगले या अगली ने लगवा रखी है। मगर हे मासूम इंसान , मास्क तो उसे भी लगाना है जिनके किसी भी तरह की भोकसीन लग चुकी है। छुट्टा सांड हो कर तो वो भी नहीं घूम सकता।
चाचा विधायक हैं हमारे , ग्राम प्रधान का जीजा , के बाद आजकल यही सुनाई दिखाई दे रहा है ” UPSC का mains दिया है ” . और असल में आज देश जिस भयंकर और भयानक हालातों में पहुँचा दिया गया है उसमें इन जैसों की सोच और व्यवहार भी बहुत हद तक दोषी हैं।
राजधानी दिल्ली में ,पुलिस आज भी , अब भी लोगों को मास्क पहनने के लिए रोक रही है , टोक रही है ,हज़ारों पुलिस वाले इस आग्रह के साथ सड़कों पर खड़े हैं कि आप खुद अपने और दूसरों के लिए मौत का सामान बन कर न फिरें। मगर लोगों का उदण्ड व्यवहार और किसी भी तरह के नियम कानून को न मानने की ज़िद इस बीमारी को कहर की तरह बढ़ा रही है। अदालत ने उन्हें जमानत देने से इंकार करते हुए 15 दिन के लिए कारागार भेज दिया है। हो सकता है वहाँ उन्हें समझ में आ जाए कि “UPSC का mains दिया है” से न तो बीमारी से बचा जा सकता है न ही कानून से। -Mind it .
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.