असम के नए मुख्यमंत्री के तौर पर हेमंत बिस्वा शर्मा के नाम का ऐलान कर दिया गया है. बीजेपी में कल से जारी बैठकों के दौर के बाद आज हेमंत बिस्वा शर्मा के नाम पर मुहर लगा दी गई है. गौरतलब है कि सर्बानंद सोनावाल और हेमंत बिस्वा शर्मा को बीजेपी आलाकमान ने मीटिंग के लिए दिल्ली बुलाया था. दोनों नेताओं ने कल दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी.
बीजेपी ने 126 सदस्यीय असम विधानसभा में 60 सीटों पर जीत दर्ज की है, जबकि उसकी गठबंधन सहयोगी असम गण परिषद से नौ और यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल ने छह सीटें जीतीं. बीजेपी ने चुनाव से पहले मुख्यमंत्री पद के अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की थी. बता दें कि हेमंत बिस्वा शर्मा कल असम में मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे.
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.