पतंजलि पर Proud कीजिए: DRDO ग्लूकोज दवाई का फॉर्मूला पतंजलि ने फरवरी में बताया था, उसी फॉर्मूले पर बनी दवाई

कल डीआरडीओ की एक दवाई को कोरोना के मद्देनजर आपातकाल में इस्तेमाल करने की मंजूरी मिली है । डीआरडीओ ने ऑक्सीजन की आवश्यकता कम करने के लिए जिस दवा को बनाया है उस दवा के इस्तेमाल से ऑक्सीजन स्तर तेजी से सुधरता है ।
पता चला है कि यही फार्मूला तो बाबा रामदेव की पतंजलि ने इसी वर्ष फरवरी में प्रस्तुत कर दिया था।
Delhi: Yog Guru Ramdev releases scientific research paper on 'the first evidence-based medicine for #COVID19 by Patanjali'.
— ANI (@ANI) February 19, 2021
Union Health Minister Dr Harsh Vardhan and Union Minister Nitin Gadkari are also present at the event. pic.twitter.com/8Uiy0p6d8d
ब्लूमबरी के कंस्ल्टिंग एडिटर आनंद रंगनाथन 8 मई को एक ट्वीट करते हैं। उन्होंने लिखा ‘2deoxy-D-ग्लूकोज, 2DG के लिए EUA के लिए DRDO को बधाई। एक एंटी-कैंसर दवा, इसका एमओए वायरस-संक्रमित कोशिकाओं में ग्लाइकोलाइसिस को रोक सकता है।’ साथ ही उन्होंने पतंजलि की सराहना करते हुए बताया कि 2DG के बारे में सबसे पहले पतंजलि ने बताया था कि ये फार्मूला सीधा वायरस पर अटैक करता है।
उस समय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस रिपोर्ट को गंभीरता से नहीं लिया। अब पता चला है कि पतंजलि वाले ही फार्मूले को लेकर डीआरडीओ ने डॉ. रेड्डी लेबोरेट्रीज के साथ मिलकर ये दवा बनाई और अब लॉन्च भी कर दी। क्या अब चेतन भगत जैसे लोग बाबा रामदेव का मज़ाक उड़ाने के लिए क्षमा मांगेंगे?
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.