गीतकार मनोज मुंतशिर से सही इतिहास सुनकर भड़का झूठा वामपंथी गैंग, आलोचना का सर्टिफिकेट बांटना शुरू

फिल्म गीतकार मनोज मुंतशिर ने भारत के इतिहास को लेकर एक ट्वीट करते हुए सवाल पूछा उसके बाद पूरा वामपंथी लिबरल गैंग उनके ट्वीट के पीछे पड़ गया है। भाषण एवं अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की बात करने वाले इन लोगों को इतना भी सहन नहीं है कि कोई भी शख्स अपनी राय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रख सके। मनोज मुंतशिर अपने यूट्यूब चैनल पर भारत के इतिहास को लेकर कुछ वीडियो पेश करते हैं जिसमें इस बार उन्होंने अकबर और मुगल साम्राज्य का जिक्र करते हुए पूछा है कि आप किसके वंशज हैं।
आप किसके वंशज हैं ?
— Manoj Muntashir (@manojmuntashir) August 24, 2021
Choose Your Legacy And Your Heros!
Relwasing today at 5 PM on YouTube/Manoj Muntashir pic.twitter.com/Xi9Mq1GGSf
मनोज मुंतशिर के इस ट्वीट के बाद पूरा वामपंथी गैंग उनके पीछे ऐसे पड़ गया है मानो उन्होंने अपनी बात रखकर कोई गुनाह कर दिया हो। फिल्म सिटी आरजे सायेमा ने मनोज मुंतशिर तो waste talent बताते हुए सर्टिफिकेट बांटना शुरू कर दिया। वामपंथी प्रोफ़ेसर इरफान हबीब ने मनोज मुंतशिर पर सवालिया निशान खड़े किये जबकि वह खुद एक पक्षपाती इतिहासकार रहे हैं जिन्होंने भारत के इतिहास को तोड़ मरोड़ कर पेश किया है। वामपंथी ‘इतिहासकार’ इरफान हबीब ने कहा, “एक कवि और लेखक को इतिहास के रूप में संदिग्ध और काल्पनिक तर्कों का उपयोग करके जहर उगलते हुए देखना दुखद है।”
मनोज मुंतशिर ने अपने यूट्यूब वीडियो में सवाल पूछा है कि आखिर अकबर के शासन काल में फिर से जब जजिया लगाया गया उसका जिक्र भारत की इतिहास की किताबों में क्यों नहीं किया जाता है। अपनी वीडियो में उन्होंने यह भी सवाल उठाया है कि जब ग से गणेश हो सकता है तो फिर भारत की किताबों में ग से गधा क्यों पढ़ाया गया है? उन्होंने अकबर के कार्यकाल को भारतीय इतिहास में सर्वश्रेष्ठ कहने पर भी आपत्ति जताई। उन्होंने कहा, “शासक के रूप में उनका कार्यकाल इतिहास में सबसे अच्छा कैसे होगा जब हजारों हिंदुओं को इस्लाम में परिवर्तित नहीं करने के लिए मार दिया गया था। अगर उनका कार्यकाल सबसे अच्छा था, तो राम राज्य क्या था?”
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.