झारखंड के लोहरदगा जिले से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. यहां जफीर अंसारी नाम के हैवान पति ने अपनी पत्नी रूबेदा खातून की हत्या कर दी . रोजाना पत्नी से होने वाले झगड़े के चलते जफीर ने उसकी हत्या का प्लान बनाया फिर उसे जंगल में ले जाकर मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने इस मामले में जफीर अंसारी को गिरफ्तार भी कर लिया है. जानकारी के मुताबिक कुडू थाना के लमकी टांड जंगल में 6 जून को 35 साल महिला की लाश की गुत्थी सुलझा ली है. मृतका की पहचान भंडरा थाने के कुम्हारिया निवासी जफीर अंसारी की पत्नी रूबेदा खातून के रूप में हुई है.
कुडू थाना प्रभारी अनिल उरांव को आरोपी पति जफीर ने अपने बयान में बताया कि उसकी पत्नी से आये दिन उसका झगड़ा होता था. जिसकी वजह से उसने उसे रास्ते से हटाने का फैसला कर लिया. अपने बयान में उसने बताया कि पांच जून को सुबह चप्पल खरीदकर देने के नाम पर बहलाफुसला कर मोटर साइकिल से पत्नी और दो साल के बच्चे को लेकर घर से निकला. घर से निकलने से पहले अपनी पत्नी के मोबाइल को स्विच ऑफ कर और अपना मोबाइल को फ्लाइट मोड में डालकर घर में ही छोड़कर निकल गया. उसके बाद लमकी टांड़ जंगल ले गया. जहां अपनी बीवी की उसी के दुपट्टे से उसका गला घोंटकर हत्या कर दी. उस समय उसका 2 साल का बच्चा भी वही था जो अपनी मां के शव के साथ लिपटकर रो रहा था . लेकिन हैवान जफीर का दिल नहीं पसीजा.
छह जून की दोपहर करीब लगभग तीन बजे पुलिस को ग्रामीणों ने सूचना दी कि 27 नंबर रेलवे पुल के नजदीक लमकी टांड जंगल में एक महिला का शव पड़ा हुआ है. थाना प्रभारी अपने अधिकारियों के साथ जाकर महिला की लाश को बरामद कर मामले की तफ्तीश में जुट गए. इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि भंडरा थाना में शनिवार पांच जून को एक महिला के गायब होने का आवेदन दिया गया है. थाना प्रभारी अनिल उरांव ने आवेदनकर्ता महिला के भाई सहित अन्य परिजनों से संपर्क कर महिला की पहचान कराई. भाई ने मृतका की पहचान अपनी बहन रुबैदा के रूप में की.
पुलिस को पड़ताल में पता चला कि रुबैदा और उसके पति में आए दिन झगड़ा होते रहता था. इसके बाद पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद आरोपी पति ने जुर्म कुबूल भी कर लिया. जफीर ने पुलिस को यह भी बताया कि 16 साल पहले उसकी शादी रुबीना के साथ हुई थी। उसके चार बच्चे भी हैं। इसी बीच दोनों के बीच अक्सर विवाद होने लगा।
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.