रवीश कुमार का खास – NDTV में आतंकवादी अपूर्वानंद को हीरो की तरह दिखाया जाता हैं
NDTV में रोज आने वाला डीयू का प्रोफेसर अपूर्वानंद आखिर एक आतंकवादी निकला। रवीश कुमार के शो में हीरो की तरह दिखाया जाने वाला अपूर्वानंद हत्या, हत्याओं की साजिश, इस्लामिक आतंकवादियों की ट्रेनिंग और दिल्ली में दंगे करवाने में शामिल रहा हैं।
दिल्ली दंगो में UAPA एक्ट (UAPA Act) में गिरफ्तार गुलफिशा उर्फ गुल ने पुलिस को दिए बयान में बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि डीयू के प्रोफेसर अपूर्वानंद (Apoorvanand) ने दंगों की साजिश की थी. दंगों के लिए बुर्के वाली महिलाओं की टीम तैयार की गई थी. गुलफिशा के मुताबिक, प्रोफेसर अपूर्वानंद ने कहा था कि दंगों के लिए तैयार रहो.
प्रोफेसर ने हमे दंगों के लिए मैसेज दे दिया था जिसके बाद हमने पत्थर, खाली बोतलें, एसिड, छुरियां इकठ्ठा करने के लिए कहा गया था और सभी महिलाओं को सुखी लाल मिर्च रखने के लिए बोला था. गुलफिशा ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि 22 फरवरी को चक्का जाम करने की साजिश के तहत महिलाओं को इकठ्टा कर कैंडल मार्च के बहाने हम निकले और जाफराबाद मेट्रो स्टेशन के नीचे बैठ गए और रोड ब्लॉक कर दिया गया.
आरोपी महिला के मुताबिक, “हम सीक्रेट जगह पर मीटिंग करते थे जिसमे प्रोफेसर अपूर्वानंद, उमर खालिद और अन्य सदस्य शामिल होते थे. उमर खालिद ने कहा था कि उसके PFI और JCC से अच्छे सम्बंध है. पैसों की कमी नहीं है. हम इनकी मदद से मोदी सरकार को उखाड़ फेंकेगे. प्रोफेसर अपूर्वानंद को उमर खालिद अब्बा सामान मानता है.”
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.