इलाहाबाद का नाम प्रयागराज करने के बाद अब ,गुजरात के अहमदाबाद का नाम भी उस नगर के पुराने और वास्तविक नाम ” कर्णावती ” करने की माँग अब जोर शोर से उठाई जा रही है ।
ज्ञात हो कि अहमदाबाद का वास्तविक नाम कर्णावती है जो इस शहर की स्थापना करने वाले राजा कर्णदेव के नाम पर रखा गया था । कालांतर में , अहमदशाह अब्दाली ने अपने आक्रमण और शासनकाल में इसका नाम बदलकर अहमदाबाद रख दिया ।
मोदी सरकार के आने के बाद , आक्रमणकारियों और आतताइयों के नाम पर रखे गए ,शहरों , रास्तों , सड़कों के नामों को बदल कर हिंदुस्तान के शूरवीरों , नायकों ,इष्टों और सम्माननीय के नाम पर रखे जाने का प्रयास शुरु हो गया था ,और हाल ही में इलाहाबाद का नाम प्रयागराज रख दिया गया है । और तो और हैदराबाद को भी भाग्यनगर करने की तैयारी चल रही है ।
भारत के अलावा शायद ही ऐसा कोई दूसरा देश हो जो गुलामी की , आक्रांताओं के क्रूर आक्रमण और विध्वंस की निशानियों के नाम पर , इन दुर्दांत शासकों के नाम पर ब्रिटिश राज के नालायक गर्वनर जनरलों के नाम पर अपने गली मोहल्लों और शहरों के नाम रखे हों । और तो और , इतने सालों तक आजाद रहने के बाद भी इन्हें तमगे की तरह चस्पा कर रखा है ।
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.